दैनिक भास्कर के चेयरमैन रमेशचंद अग्रवाल का निधन

ramesh agarwalदैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन रमेशचंद अग्रवाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को भोपाल में किया जाएगा. 71 वर्षीय रमेशचंद अग्रवाल की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
रमेशचंद्र अग्रवाल को मीडिया इण्डस्ट्री से जुड़े हुए 42 साल हो गए थे. उनके कुशल नेतृत्व में दैनिक भास्कर देश का शीर्ष अखबार बन गया. 1995 को यह मध्य प्रदेश का शीर्ष समाचार पत्र बन गया, जिसके बाद दूसरों राज्यों और हिंदी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी अखबार का प्रकाशन शुरू किया गया.
-रमेशचंद्र अग्रवाल ने भोपाल विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए किया था.
-रमेशचंद्र अग्रवाल को पत्रकारिता के क्षेत्र में राजीव गांधी अवार्ड से नवाजा गया.
– इंडिया टुडे समूह द्वारा उन्हें 2003 और 2006 में 50 सबसे शक्तिशाली व्यापारिक घरानों में सम्मानित किया गया था.
-2012 में भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में 95वें स्थान पर रहे थे.
-आजादी से लेकर 2015 तक केवल अंग्रेज़ी अखबार ही देश में सबसे अधिक पढ़े जाने वाले अखबार होते थे. 2015 में पहली बार दैनिक भास्कर देश का सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला अखबार बना.

error: Content is protected !!