खुर्शीद के गांव में आईएसी कार्यकर्ताओं पर हमला

फर्रुखाबाद। केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के गुस्से का असर अब इंडिया अगेंस्ट करप्शन(आईएसी) के कार्यकर्ताओं पर दिखने लगा है। डॉक्टर जाकिर हुसैन ट्रस्ट पर लगे आरोपों से गुस्साए खुर्शीद समर्थकों ने सर्वेक्षण करके लौट रहे आईएसी कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार से धक्का-मुक्की की और पथराव भी किया। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के पत्रकार अभिनंदन सिंह और स्थानीय संयोजक लक्ष्मण सिंह की अगुवाई में आईएसी के सदस्य गुरुवार को केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के कायमगंज क्षेत्र स्थित पैतृक गांव पितौरा से लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उन पर पत्थर बरसाए। घटना के शिकार हुए आईएसी सदस्यों का कहना है उन्होंने सीनियर अधिकारियों को इस बारे में बता दिया है। संपर्क किए जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक ओ. पी. सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में टेलिफोन पर जानकारी मिली है और उन्होंने आईएसी कार्यकर्ताओं से इस सिलसिले में लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

error: Content is protected !!