हिमाचल में 68 सीटों के लिए 459 उम्मीदवारों के बीच घमासान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतदान का प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ रहा है। सुबह धीमी शुरुआत के बावजूद दोपहर 12 बजे 30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य विधानसभा की 68 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरिंदर चौहान ने बताया कि शुरुआती घंटों में मतदान केवल नौ प्रतिशत था, लेकिन दोपहर तक यह बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया। चौहान ने बताया, अधिकतम मतदान हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला तथा सोलन जिलों में हुआ। उन्होंने कहा कि कहीं से भी चुनाव प्रक्रिया देरी से शुरू करने की सूचना नहीं है। मतदान शाम पांच बजे समाप्त होगा।

अधिकारियों को उम्मीद है कि मतदान का प्रतिशत शाम तक और बढ़ेगा। राज्य की 68 विधानसभा सीटों के लिए 459 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 27 महिलाएं हैं। राज्य में 23,76,587 पुरुष मतदाताओं सहित 46,08,359 मतदाता हैं, जिनके लिए निर्वाचन आयोग ने 7,253 मतदान केंद्र बनाए हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस तथा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है।

कांग्रेस नेता तथा राज्य में पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह ने अपने पैतृक रामपुर शहर में वोट डाला, जबकि मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले समीरपुर में अपना वोट डाला। वीरभद्र शिमला (ग्रामीण) से और धूमल हमीरपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने भी राज्य की राजधानी में अपना वोट डाला। मतदान के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा, हम सरकार बनाएंगे। यह मेरा विश्वास है।

हिमाचल प्रदेश में कुल 46.08 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 22.31 लाख महिला मतदाता हैं। मतगणना 20 दिसंबर को की जाएगी। राज्य में चुनाव के लिए कुल 7253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। करीब 15,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित लाहौल में हिक्कम और स्पिती के मतदान केंद्र 15000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर हैं।

इस बार के मतदान में कुल 459 सदस्य अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 27 महिलाएं हैं। 2007 के चुनाव में भाजपा के 41 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के 23 उम्मीदवार चुनाव जीते थे। तीन सीटों पर निर्दलीय और एक पर बसपा जीती थी। पिछली बार के चुनाव का मत प्रतिशत 71.61 था। राकांपा व तृणमूल ने इस पर्वतीय राज्य में पहली बार अपने उम्मीदवार उतारे हैं। चुनावी दंगल में उतरे निर्दलीयों की संख्या 105 है।

निर्वाचन आयोग ने 46,08,359 मतदाताओं के लिए 7,253 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें से 1,317 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 763 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। मतदान में कम से कम 11,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग किया जाएगा। मतगणना 20 दिसम्बर को होगी।

मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस सहित केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 60 कम्पनियां तैनात की गई हैं।

error: Content is protected !!