चार विमान टकराते-टकराते बचे, बड़ा हादसा टला

इंदिरा गाधी एयरपोर्ट पर करीब सात बजे एक बड़ा हादसा होते-होते उस समय टल गया, जब चार विमान आपस में टकराते-टकराते बचे।

बताया जा रहा है कि एक निजी विमान (चार्टर विमान), जिसका पहले से एयरपोर्ट पर उतरने का समय निर्धारित नहीं था, ने एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) के निर्देश को समझने में गलती की। जिसके कारण यह खतरनाक स्थिति उत्पन्न हुई। इस वजह से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया, लेकिन एटीसी ने समय रहते सूझबुझ का परिचय देते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक एक निजी विमान रन-वे 28 पर खड़ा था। एटीसी ने उसे निर्देश दिया कि वह रन-वे-28 को खाली करे। क्योंकि उस रन-वे से कुछ ही समय में जेट एयरवेज की दिल्ली-दोहा (दुबई) फ्लाईट उड़ान भरने वाली थी। इसके अलावा इसी रन-वे पर जेट एयरवेज की दूसरी फ्लाईट चेन्नई से आ रही थी। इसी दौरान चेन्नई से एक निजी विमान लैंड कर गया। वह टर्मिनल तीन से टर्मिनल एक क्रास करते हुए इस रन-वे पर आ गया। एटीसी ने जब यह दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गए। एटीसी ने तत्काल सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले दोहा के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार जेट एयरवेज के विमान को उड़ान रोकने का निर्देश दिया। इस विमान में करीब दो सौ यात्री थे। इसके बाद चेन्नई से आ रहे विमान को रनवे पर उतरने से मना किया गया। तब जाकर एक बड़ा हादसा होने से टला और अधिकारियों ने राहत की सास ली। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय उड्यन मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लिया है और जाच के आदेश दिए हैं।

error: Content is protected !!