जीवी मोबाइल्स ने लांच किए एक्सट्रीम सीरीज़ के 3 स्मार्टफोन

कीमत 5000 से 7000 तक
नई दिल्ली, 19 सितंबर 2018: भारत की अग्रणी फीचर फ़ोन निर्माता कंपनी जीवी मोबाइल्स ने आज अपनी एक्सट्रीम सीरीज़ के साथ स्मार्ट फोन सेगमेंट में प्रवेश किया है। एक्सट्रीम सीरीज़ के 3 नए स्मार्टफोन्स The Xtreme Klick XT84, Xtreme View XT309 और Xtreme View pro XT309+ को 5000-7000 की किफ़ायती रेंज के साथ लांच किया है। जीवी के इन फ़ोन्स में फुल व्यू डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और डुअल रीयर कैमरा जैसी कई खूबियां हैं, जो की आमतौर पर महंगे फोन में मिलती है। यह स्मार्ट फ़ोन सभी वर्ग के ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
नई एक्सट्रीम सीरीज़ के बारे जीवी मोबाइल्स के मार्केटिंग हेड श्री. हर्ष वर्धन बताते हैं, कि “बेहद ही कम समय में जिवी मोबाइल ने मार्केट में ग्राहकों के बीच विश्वसनीयता हासिल कर ली है और साथ ही सर्विस सेंटर, सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन में भी एक मजबूत नेटवर्क बनाया है। समय बदल रहा है और समय के साथ सभी स्मार्ट फ़ोन बुनियादी जरुरत बन चुके है। हमने रिसर्च के जरिए फीचर फ़ोन और स्मार्ट फ़ोन के बीच के अंतर को पहचाना और कम कीमत वाले नई श्रृंखला के बजट फ़ोन लाने की कोशिश की है। हमने अपने सभी फ़ोन्स को ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार कम कीमत में डिजाइन किए है। जीवी के 5000-7000 की कीमत वाले आकर्षक स्मार्ट फ़ोन जीरो डाउन पेमेंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं।”
The Xtreme Klick XT84: इस मॉडल में फुल व्यू 18×9 डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और इसमें सिक्योरिटी लॉक के लिए फेस डिटेक्शन जैसी मुख्य विशेषताएं हैं। फ़ोन में 2500 एमएएच की बैटरी, 1 जीबी रैम और 8 जीबी रॉम है। अच्छी क़्वालिटी वाली पिक्चर और वीडियो कॉल के लिए 5 एमपी + सीआईएफ / 5 एमपी (ड्यूल कैमरा) है। फ़ोन में डुअल सिम स्टैंडबाय, फ़ोन स्क्रीन- 5.3″, ग्रेविटी / प्रॉक्सीमिटी / लाइट-सेंसर, ब्लूटूथ 4.0, ओटीजी और एएसी रिसीवर जैसी आदि सुविधाएँ उपलब्ध है। फोन एंड्रॉइड गो पर चलेगा। इस मॉडल की कीमत 5299/- है।
Xtreme View XT309: यह मॉडल फुल व्यू आईपीएस डिस्प्ले 2.5डी गिलास के साथ है। इसमें एडवांस्ड फिंगर प्रिंट सेंसर का इस्तेमाल सिक्योरिटी लॉक, म्यूजिक कण्ट्रोल, आंसरिंग कॉल, अलार्म कंट्रोल, एप्प लॉक और क़्वालिटी पिक्चर क्लिक करने के लिए किया जाता है। फ़ोन में 2700 एमएएच की बैटरी, 1 जीबी रैम और 8 जीबी रॉम है। फ़ोन स्क्रीन- 5.3″, प्राइमरी कैमरा: 8 एमपी एएफ एवं सेल्फी कैमरा: 5 एमपी एएफ, डुअल सिम स्टैंडबाय, ग्रेविटी / प्रॉक्सीमिटी / लाइट-सेंसर, ब्लूटूथ 4.0, बीएलई, जीपीएस, एफएम और ओटीजी जैसी आदि सुविधाएँ उपलब्ध है। फोन एंड्रॉइड गो पर चलेगा। इस मॉडल की कीमत 5599/- है।
Xtreme View pro XT309+: यह एक्सट्रीम व्यू एक्सटी 309 अपग्रेड संस्करण है, जिसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी रॉम है, प्राइमरी कैमरा: 13 एमपी एवं सेल्फी कैमरा: 5 एमपी, फेस डिटेक्शन और फिंगर प्रिंट सेंसर जैसी मुख्य विशेषताएं हैं। फ़ोन में 2700 एमएएच की बैटरी, 5.3” की स्क्रीन 2.5डी गिलास के साथ, डुअल सिम स्टैंडबाय, ग्रेविटी / प्रॉक्सीमिटी / लाइट-सेंसर, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, एफएम, और ओटीजी जैसी आदि सुविधाएँ उपलब्ध है। इस मॉडल की कीमत 6799/- है।
एक्सट्रीम सीरीज़ के सभी फ़ोन्स 4 जी वाल्ट का समर्थन करते हैं और साथ ही डुअल सिम हैंडसेट हैं।
यह सभी फ़ोन ई-कॉमर्स साइट्स और रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध होंगें।

जीवी मोबाइल्स के बारे में :-
मैजिकॉन इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, 2004 में स्थापित, कंपनी के अपने ब्रांड को भारतीय ग्राहकों में “रिच ऑन फीचर्स, वैल्यू फॉर मनी” मोबाइल फोन पेश करने के उद्देश्य से 2011 में लॉन्च किया गया था। जीवी मोबाइल्स में उत्पाद सुविधाओं और सेवा समर्थन के बारे में ग्राहक पूछताछ के लिए एक विश्व स्तरीय सेवा समर्थन है। जीवी मोबाइल्स में 800 से अधिक सेवा केंद्रों का नेटवर्क है। जीवी मोबाइल्स स्मार्ट डेवलपिंग इंडिया की मजबूत वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है।

error: Content is protected !!