दिव्यांग व गरीबो को कम्बल व नास्ते का वितरण

आज दिनांक 3 दिसंबर 2019 को विश्व विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश दिव्यांग अधिकारी कर्मचारी एकता संघ खण्डवा द्वारा निमाड़ अंचल नेत्रहीन संघ खंडवा में दिव्यांग बच्चों को एवं शाम को पार्वती बाई धर्मशाला खण्डवा में गरीबों को कम्बल एवं नास्ते के पैकेट वितरित किए ।कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष परमेस्वर मराठा, सचिव भीमाशंकर पटेल, कोषाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह परमार, सह-सचिव राकेश उपाध्याय,संरक्षक मधुकर सातंकर जी द्वारा संस्था के दृष्टिबाधित 52 छात्रों को कंबल वितरण कर स्वल्पाहार करवाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता के के मोरे वाणिज्य कर अधिकारी खंडवा द्वारा की गई विशेष अतिथि जी एम पाराशर,श्रीमती अनीता जोसफ, श्रीमती अनीता राव जी रहे, के के मोरे द्वारा कहा गया कि आप पढ़ लिख कर आगे बड़े,सचिव भीमाशंकर पटेल द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया गया कि संघ का ये पांचवा वर्ष का कार्यक्रम है हम सब मिलकर दिव्यांग को आगे बढ़ने का कार्य इस क्रम में आगे भी करते रहेंगे,मराठा जी ने बच्चों से कहा गया कि जीवन से कभी हतास,उदास ,निरास नही होना निरन्तर प्रयास करने के सफलता प्राप्त होती है परमार जी ने अपने उदबोधन में कहा की सामाजिक,राजनीतिक,आर्थिक एवं सांस्कृतिक,हर क्षेत्र में आगे बढ़ना है कार्यक्रम का संचालन राकेश उपाध्याय ने किया अंत मे नंदराम अवचे द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।।
शाम 8 बजे पार्वती बाई धर्मशाला में लगभग 15 निराश्रितों को भी कंबल ओर सलपाहर वितरण किया गया।।

error: Content is protected !!