हरियाणा में सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत

हरियाणा के जींद जिले में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। घायलों को चंडीगढ़ पीजीआइ में दाखिल कराया गया है। हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के हैं। हादसे का कारण धुंध बताया जा रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार हादसा नरवाना के ढाकल गांव के पास सुबह छह बजे हुआ। हादसे के वक्त क्षेत्र में धुंध छाई हुई थी, जिस वजह से टाटा-एस और कैंटर आपस में टकरा गए। जिससे 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए।

चंडीगढ़ के सेक्टर 25 से सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा जा रहे ये लोग मूलरूप से कैथल में राजौंद के कसान गांव के रहने वाले थे। बताते हैं कि कसान से दो लोगों के लेने के बाद टाटा एस सिरसा की तरफ बढ़ी कि ढाकल कैंटर से टक्कर हो गई। मृतकों में दो महिलाएं व एक बच्चे सहित सात लोग शामिल हैं। टाटा-एस में 16 श्रद्धालु सवार थे।

error: Content is protected !!