इंफोसिस ने दिया उम्मीद से बेहतर नतीजा

आईटी सेक्टर की कंपनी इंफोसिस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान मामूली रूप से घटकर 2,369 करोड़ रुपये रहा, हालांकि यह उम्मीद से बेहतर है। इंफोसिस के तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद इसकेशेयरों में 12 फीसद से अधिक का उछाल देखने को मिला। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 2,372 करोड़ रुपये था।

इंफोसिस की आय अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 10,424 करोड़ रुपये रही। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 9,298 करोड़ रुपये थी।

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2012-13 के लिए आय अनुमान को 7.34 अरब डॉलर से बढ़ाकर 7.45 अरब डॉलर किया। रुपये में आय 40,746 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया।

error: Content is protected !!