ओलंपिक: बिंद्रा ओलंपिक से बाहर, गगन फाइनल में

लंदन ओलंपिक खेलों में भारतीय शूटर गगन नांरग दस मीटर एयर राइफल के फ़ाइनल मुकाबले में पहुंच गए हैं.

लेकिन इसी प्रतिस्पर्द्धा में पिछले ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं.

क्वालीफ़ाइंग मुकाबलों में साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले बिंद्रा ने 600 संभव प्वाइंट्स में से 594 अंक ही हासिल किए.

उधर गगन नारंग ने संभव 600 अंकों में 598 अंक हासिल किए है.

क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में इटली के निकोला कैम्परियानी और रोमानिया के मोल्डोवेन्यू ने 599 अंक स्कोर कर ओलंपिक कीर्तिमान की बराबरी की है.

निशानेबाजी के अलावा सोमवार को भारत के और भी अहम मुकाबले हैं. हॉकी में भारतीय समयानुसार शाम को 8.30 बजे नीदरलैंड और भारत का मुक़ाबला है. वैसे सोमवार को पाकिस्तान को भी अपना पहला मैच खेलना है. उसका मुकाबला स्पेन से होगा.

मुक्केबाजी और बैडमिंटन पर नजर

बैडमिंटन में रात 11 बजे साइना नेहवाल लियान टान से भिडेंगी जबकि उसके थोड़ी ही देर बाद 11.35 बजे बैडमिंटन के डबल्स मुकाबले में ज्वाला गुट्टा अपनी जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा के साथ मुकाबले में उतरेंगी.

तीरंदाजी में बोमबाल्या देवी का मुकाबला इवानजेलिया सारा से है.

वहीं टेनिस के पहले चरण के मैच दोपहर चार बजे से होने हैं. भारत के विष्णु वर्धन एकल मुकाबले में अपने हाथ दिखाएंगे. डबल्स में वर्धन और लिएंडर पेस की जोड़ी भी मुकाबले में होगी.

इसके अलावा डबल्स में रोहन बोपन्ना और महेश भूपति की जोड़ी मैदान में उतरेगी.

बाक्सिंग के 81 किलो वर्ग में सुमित सांगवान का शाम साढ़े सात बजे मुकाबला है.

error: Content is protected !!