चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के संभावितों के नाम

bjp-congressजयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन के पहले दौर का काम निपटा लिया है। दोनों दलों में आधा दर्जन से ज्यादा सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर प्रदेश स्तर पर ही आमराय बनने के संकेत हैं।
दोनों दलों ने इस बार कई युवा नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति बनाई है। अगले दौर के लिए दोनों ही दलों में फिर से बड़े नेताओं के रिश्तेदार उम्मीदवार बनने की दौड़ में भी शामिल हैं।
राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद एक बार भाजपा और कांग्रेस में सीधी चुनावी लड़ाई के आसार बन गए हैं। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के लिए दोनों दलों में उम्मीदवार चयन की अंतिम प्रक्रिया चल रही है। भाजपा में उम्मीदवार चयन के मामले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राय अहम होगी। वसुंधरा ने हर सीट के बारे में स्थानीय स्तर के नेताओं से संवाद कर जानकारी जुटाई है।

कांग्रेस ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच मतदान से दो उम्मीदवारों का चयन किया गया। जिनमें झुंझुनूं से राजबाला ओला और बीकानेर शंकर पन्नू के नाम शामिल है।
कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार
श्री गंगानगर-भरतराम मेघवाल, कुलदीप इंदौरा
चुरू-रफीक मंडेलिया, कृष्णा पूनिया
सीकर-महादेव सिंह खंडेला, रीटा सिंह
जयपुर ग्रामीण-लालचंद कटारिया, दिव्या सिंह
जयपुर शहर-डाॅ.महेश जोशी, ज्योति खंडेलवाल, बृजकिशोर शर्मा, प्रताप सिंह खाचरियावास
दौसा-परसादी लाल मीणा, नमो नारायण मीणा
अलवर-भंवर जितेन्द्र सिंह, दुर्रू मियां
धौलपुर करौली- खिलाड़ी लाल बैरवा, बंशी लाल बैरवा, अशोक बैरवा
टोंक सवाईमाधोपुर-नमोनरायण मीणा, वैभव गहलोत, दानिश अबरार
कोटा-इज्यराज सिंह, शांति धारीवाल
बांरा झालावाड़-प्रमोद जैन भाया, उर्मिला जैन
अजमेर-सचिन पायलट, डाॅ.रघु शर्मा
नागौर-डाॅ.ज्योति मिर्धा
जोधपुर-चंद्रेश कुमारी, करण सिंह उच्यारडा
बाड़मेर जैसलमेर-हरीश चौधरी, कर्नल सोनाराम
पाली-बद्री जाखड़, दिव्या मदेरणा
राजसमंद-गोपाल सिंह ईडवा,डाॅ.सीपी जोशी, गिरजा व्यास
उदयपुर-रघुवीर मीणा
बांसवाड़ा डूंगरपुर-तारा चंद भगौरा, कांता गरासिया
जालौर सिरोही-रतन देवासी, वैभव गहलोत
चित्तोड़-डाॅ.गिरिजा व्यास, सुरेन्द्र जाड़ावत, उदयलाल आंजना
भीलवाड़ा-डाॅ.सीपी जोशी, रामलाल जाट, अशोक चांदना

भाजपा-
चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी(जिलाध्यक्ष),बद्रीनारायण,भगवती झाला, शांतिलाल चपलोत
उदयपुर- अर्जुनलाल मीणा, चुन्नीलाल गरासिया, दुर्गाप्रसाद मीणा, बाबूलाल खराड़ी
डूंगरपूर बांसवाड़ा-कनकमल कटारा, जीवाराम कटारा, कृष्ण कटारा
राजसमंद- हरिओम सिंह, इंदर सिंह, बहादुर सिंह
पाली- महेंद्र बोहरा, पुष्प जैन, सुरेश सिरवी
भीलवाड़ा- वीपी सिंह, विट्ठल शंकर अवस्थी
जालौर सिरोही-देवजी पटेल, मुकेश मोदी, जीवराम
नागौर- डाॅ.अशोक चौधरी, बिंदू चौधरी, सीआर चौधरी, सलावत खां
अजमेर- रासा सिंह रावत, धर्मेन्द्र गहलोत, भंवरसिंह पलाड़ा, भागीरथ चौधरी
गंगानगर हनुमानगढ़-निहालचंद मेद्यवाल, ओपी महेंद्र, सीताराम मौर्य
चुरू- राम सिंह कस्वा, सतीश पूनिया, अभिषेक मटोरिया
बीकानेर- अर्जुन मेघवाल, निहालचंद मेघवाल
सीकर-प्रेम सिंह बाजौर, सुभाष महरिया, महेश शर्मा
झुंझुनू-जन.वीके सिंह, संतोष अहलावत, दशरथ सिंह, प्रेमसिंह बाजौर, मदन सैनी
जोधपुर- गजेन्द्र सिंह शेखावत, धनंजय सिंह खींवसर, देवी सिंह भाटी
करौली धौलपुर- मनोज राजोरिया, मदन दिलावर, प्रोमिला कुंडेरा, ओमप्रकाश कोली
भरतपुर- ममता रावल, सूरज प्रधान, रामस्वरूप कोली, बहादुर सिंह कोली
बाड़मेर- जसवंत सिंह, तनसिंह चौहान, प्रियंका चौधरी, सांग सिंह भाटी
जयपुर शहर- अरूण जैटली, घनश्याम तिवाड़ी, मनीष पारीक, कालीचरण सराफ
जयपुर ग्रामीण-सतीष पूनियां, दिगंबर सिंह, राव राजेन्द्र सिंह, सुखवीर जौनपुरिया
टोक सवाईमाधोपुर- जसकौर मीणा
दौसा-वीरेन्द्र मीणा
अलवर- रोहिताष्व कुमार, जसवंत यादव
झालावाड़- दुष्यंत सिंह
कोटा- प्रहलाद गुंजल , अतर सिंह भंडाना
http://news4rajasthan.com

1 thought on “चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के संभावितों के नाम”

  1. किसी चाय वाले को टिकट दिया की नही बी जे पी में जब चाय का इतना मजाक उड़ाया तो बेचारे चाय वाले का तो हक बनता हे केजरीवाल जी ने अपने किसी विदायक को टिकट नही दिया सीखो बी जे पी कोंग्रेस वालो आम आदमी से कुछ जयहिन्द जयभारत

Comments are closed.

error: Content is protected !!