राठौड़ शनिवार को विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे

rajendra singh rathourबीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी राजेन्द्र सिंह राठौड़ शनिवार को विभिन्न गांवों का दौरा कर सरकारी योजनाओं, विकास कार्यों और कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। सिंचित क्षेत्रा विकास विभाग के उपायुक्त ने बताया कि राठौड़ शनिवार प्रातः आठ बजे बीकानेर से रवाना होकर करणीसर भाटियान, 646 आरडी(ग्राम पंचायत थारूसर), पूगल, दंतौर, 0 आरडी(ग्राम पंचायत 2 केएलडी),खाजूवाला, पहलवान का बैरा(एडीएम फांटा), लूणखां, छत्तरगढ तथा मोतीगढ़ में आम जन की समस्याएं भी सुनेंगे।

चतुर्वेदी आम जन की समस्याएं सुनेंगे
बीकानेर। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी अरूण चतुर्वेदी व विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ मनजीत सिंह शनिवार को नोखा के 13 से अधिक गांवों का भ्रमण कर आम जन की समस्याएं सुनेंगे।
मंत्राी और विभाग के प्रमुख शासन सचिव प्रातः नौ बजे से साढे बारह बजे तक व दोपहर एक बजे से पांच बजे तक दो चरणों में गांवों का दौरा करेंगे। प्रथम चरण में नौ बजे रासीसर होते हुए पारवा, भामटसर, नोखा गांव, बीकासर व नोखा मुख्यालय जाएंगे। इसी प्रकार दोपहर एक बजे चरकड़ा होते हुए दावा, बंधडा़, स्वरूपसर, कक्कू, साधूना में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे तथा शाम 5 बजे नोखा मुख्यालय पर नगरपालिका में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
-मोहन थानवी

error: Content is protected !!