पक्षी विहार केंद्र पर दाग बनता मेनार अमरपुरा मार्ग

सरकारी स्कूल के पास बिच राह में फांसी मेले मे आती ट्रक
सरकारी स्कूल के पास बिच राह में फांसी मेले मे आती ट्रक
(लोकेश मेनारिया)
मेनार , वल्लभनगर। उपखंडक्षेत्र के कई मुख़्य मार्ग ख़राब रोड के चले आम जन को परेशनियो का का सामना करना पड़ रहा है। वही ग्राम पंचायत मेनार का मुख़्य मार्ग जो नेशनल हाईवे 76 से जुड़ाव होने वाला रास्ता लंबे समय से ख़राब होने से पक्षी विहार केंद्र के नाम से प्रसिद्ध मेनार पर दाग़ बना हुआ है। पर लंबे समय से मेनार अमरपुरा मुख्य मार्ग मार्ग पर डाक बंगला से लेकर मेला ग्राऊण्ड तक 2 फ़ीट तक खड्डे पड गए पर इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। कोई बार सार्वजानिक निर्माण विभाग के आला अधिकारी को अवगत करने भी चिर निद्रा में सो रहेहै। इस मुख़्य मार्ग पर पिछले दिनों भी दो बाइक सवार गिरने से गहरे चोटिल होगये । जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया। वही आगामी दिनों में मेनार में आयोजित होने वाले पशु मेला में चकरी,डॉलर,जुलो को लाने वाला ट्रक कल बिच राह में फंस गया।मोके पर दिनेश कलावत,कालू लाल मेनारिया,जितेन्द्र दियावत , संजय सहित कई युवा मोके पर पहुचे जिसे ग्रामीणों की मदद से क्रेन मंगाकर निकाला गया। ग्रामीणों में को मुख़्य मार्ग की ऐसी हालात को देखकर रोश व्याप्त है। जब इस सम्बन्ध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी अचल गुप्ता से बात की तो जल्द मिट्टी डलवा कर रास्ता दुरस्त की बात कहि। परन्तु सबसे बड़ा सवाल यह उठता हे की कब तक डामरीकृत इस रोड पर मिट्टी डाल कर खाना पूर्ति की जायेगी।उलेखनीय हे की वल्लभनगर उपखंड का एक मात्र सबसे बड़ा आगामी अम्बा माता पशु मेला आयोजन से पूर्व इस रस्ते पर मिट्टी डलवा कर विभाग इस तरह से खाना पूर्ति तो कर देगा पर सही मायने में डामरीकरण कब होगा।

error: Content is protected !!