बीकानेर में सीरियस मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ‘फ्री-वे’ सुविधा उपलब्ध

aqua-y2-pro_20161021_143649बीकानेर, 21/10/19 (मोहन थानवी)। बीकानेर में पुल विभाग ने पुलिस शहीद दिवस पर फ्री-वे कॉरिडोर संबंधी सुविधा शुरू की है। इसका कंट्रोल रूम यातायात पुलिस के तहत होगा, साथ ही दूरभाष नंबर 0151-2226120 व व्हाट्सएप नंबर 9530414286 पर सूचित कर सुविधा के लिए कहा जा सकता है। इस सुविधा से गंभीर स्थिति वाले मरीज को अस्पताल तक शीघ्रातिशीघ्र पहुंचाने में सहयोग मिलेगा। इस सुविधा का उद्देश्य संबंधित वाहन को रास्ता दिलवाना व आमजन में जागरूकता पैदा करना है। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज विपिन कुमार पांडेय, जिला कलक्टर वेदप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने शुक्रवार को रेंज कार्यालय में ‘फ्री-वे’ सुगम मार्ग तथा एटीएम उपयोग में सावधानी से संबंधित बैनर व फ्लैक्स बोर्ड का विमोचन किया।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि
यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी, इसमें यातायात पुलिस व प्रत्येक वर्दीधारी पुलिसकर्मी सहयोग करेगा। प्रत्येक गंभीर मरीज, जो निजी वाहन या एम्बुलेंस में हो, को सुगम रास्ता उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे उसे शीघ्र ही आपात्कालीन चिकित्सा केन्द्र तक पहुंचाया जा सके। यह व्यवस्था ग्रीन कॉरिडोर प्रणाली को सुगम एवं आम नागरिकों की पहुंच तक लाने का प्रयास है।
इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक ने एटीएम उपयोग संबंधी चेतावनी के बैनर का विमोचन करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड न दें और एटीएम के गुप्त पिनकोड न बताएं। लेन-देन के समय जब एटीएम से राशि नहीं निकल रही हो, तब संबंधित बैंक शाखा से ही सम्पर्क करें। अनजान व्यक्ति के द्वारा बैंक अधिकारी बनकर, बैंक खाता एवं एटीएम संबंधित जानकारी मांगने पर उसे उपलब्ध ना करवाएं। एटीएम लेन-देन करते समय किसी भी व्यक्ति से मदद न लें। स्वयं के साथ अथवा अन्य व्यक्ति के साथ, एटीएम संबंधित किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर तुरन्त पुलिस नियंत्रण कक्ष और बैंक शाखा को सूचित करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी एटीएम व बैंक शाखाओं में चेतावनी संबंधी बोर्ड लगाए जाएं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों व विद्यालयों में इससे संबंधित पेम्फलेट्स भी बंटवाए जाएं।
इस अवसर पर एसबीबीजे के डीजीएम राकेश कौशल, डॉ.एच.एस.कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.देवेन्द्र चौधरी, डॉ अजय कपूर सहित पुलिस व चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!