फसल खराबे से मृत किसानों के परिजनों से मिलें राहुल

03बारां 26 दिसम्बर। राजकीय महाविद्यालय प्रांगण बारां में आयोजित विशाल जन सैलाब के बीच बारां जिले के किसान परिवारों की भावनाओं तथा उनकी आर्थिक स्थिति जानने, ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों की सदमें में मृत किसानों के परिजनों से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिले। राहुल गांधी को मृतक के परिजनों श्रीमती रूकमणीबाई, ससुर कल्याणमल नाथ, श्रीमती इन्द्राबाई, रामसिंह, श्रीमती कमलाबाई, रोहित नागर, इन्द्राबाई, मोहित नागर, रमेश बैरवा, लल्लीबाई, सोनू मीणा, सुखाबाई, विरेन्द्र किराड ने बताया कि ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों का सदमा सहन नही कर पाने के कारण उनके परिजनों की मौत हुई है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुलजी गांधी ने मृतक किसान परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध नही करवाना गरीब, किसान विरोधी मानसिकता जग जाहिर होती है। राहुल गांधी ने मृतकों के परिजनों को मौके पर ढांढस बंधाया। मृतकों के परिजनों ने बताया कि उन्हें राज्य सरकार से कोई सहायता नही मिली है। राहुल गांधी ने बोला कि आपके इस प्रकरण के लिए मैं दिल्ली में चर्चा करूंगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया ने क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के समय बारां जिले के किसानों को हुए आर्थिक नुकसान तथा उनकी दयनीय स्थिति से रूबरू करवाया।

फ़िरोज़ खान,बारां

error: Content is protected !!