सरकार आमजन के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध

ग्राम पंचायत केलवाड़ा में विकास प्रदर्शनी एवं जनसुनवाई
2फ़िरोज़ खान,बारां
बारां, 7 जनवरी। किशनगंज उपखंड की ग्राम पंचायत केलवाड़ा में शनिवार को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगाई गई एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा, राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने जनसुनवाई करते हुए आमजन के अभाव अभियोग सुने और कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है जिससे जन-जन का विकास हुआ है। इस मौके पर विधायक ललित मीणा, जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह, पुलिस अधीक्षक डी.डी. सिंह समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
जनसुनवाई के दौरान प्रभारी मंत्री वर्मा एवं श्री पाटीदार ने आमजन की विभिन्न समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित राहत देने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बिजली, पानी, सड़क, पेंशन समेत विभिन्न प्रकरण की सुनवाई कर दर्ज किया गया एवं विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, पशु आश्रय स्थल हेतु अनुदान, अपना खेत-अपना काम योजना के तहत अनुदान स्वीकृत कर विभिन्न लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ वितरण किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने जनसुनवाई में आमजन को सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स से जानकारी लेकर उनका समुचित लाभ लेने की बात कही। इस मौके पर प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा, राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार एवं जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन कर अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ वंचित वर्ग को सुनिश्चित करने एवं आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर वासुदेव मालावत, रामप्रसाद मीणा, एसीईओ अशोक पुरूसवानी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!