महाराणा प्रताप की 420 वीं पुण्यतिथी पर पुष्पाजंली अर्पित की

badmer newsआज करणी सेना बाड़मेर के जिला कार्यालय में महाराणा प्रताप की 420 वीं पुण्यतिथी पर सभा आयोजित की गई। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रवीणसिंह आगौर ने कहा कि महाराणा प्रताप ने सीमित साधनों से संघर्ष करते हुए भारत के स्वाभिमान को जिंदा रखा और कभी विदेष आक्रमणकर्ताओं के सामने समर्पण नहीं किया। उनके संघर्ष ने भारतीय मानष को गुलामी से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित किया।
करणी सेना महासचिव रेवन्तसिंह खारिया ने कहा कि बाड़मेर जिले में महाराणा प्रताप के नाम से न कोई संस्थान है और न कोई स्टेच्यू लगा है हम प्रषासन से मांग करते है कि बाड़मेर शहर में एक चौराहे का नाम महाराणा प्रताप रखा जाए और वहां स्टेच्यू स्थापित किया जाए। इस सभा में ये रहे उपस्थित – विक्रमसिंह आगौर , प्रवीणसिंह भूरटिया, मलसिंह मगरा, राणसिह मारूड़ी, नरेन्द्रसिंह हापों की ढाणी, शैतानसिंह बिषाला, मोहनसिंह उण्डखा, हरीसिंह महाबार, ओनाड़सिंह आगोर, जूझारसिंह आगोर आदि उपस्थित रहे।

प्रवीणसिंह आगोर
प्रदेषाध्यक्ष
करणी सेना
मो. 9982051999

error: Content is protected !!