राजपूत समाज के विभिन्न सगंठनों ने महाराणा प्रताप कि पुण्यतिथी मनाई

maharana_Pratapमातृभूमि कि रक्षा के लिए लड़ने वाला हि सच्चा वीर कहलाता हैं। जीवन में स्वाभिमान और सत्य कि रक्षा के लिए लड़ना हि क्षत्रिय का परम् कर्तव्य हैं यह बात राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा राजपूत सभा भवन इंद्रा कॉलोनी में आयोजित महाराणा प्रताप कि पूण्य तिथि पर करणी सेना जिला सयुंक्त सचिव सहदेव सिंह खारा ने कही। राजपूत युवा संगठन के जिलाध्यक्ष तनवीर सिंह फोगेरा ने कहा कि भारत की तीनों सेनाओं को महाराणा प्रताप की तरह ही दुष्मनों से लड़ना होगा ताकि पड़ौसी देष अपनी नापाक हरकतों से सबक ले सके।
क्षत्रिय युवा ब्रिगेड जिलाध्यक्ष दलपतसिंह सणाऊ ने राणा प्रताप की जीवनी प्रस्तुत की। इस दौरान करणी सेना जिला मंत्री सवाईसिंह सियाणी, एनसीबी जिलाध्यक्ष हठेंिसह हाथमा, छुगसिंह दूधवा, युवराजसिंह आटी, नारायणसिंह षिवकर, जोगराजसिंह बामणी, सहित युवा मौजूद रहे।

सहदेव सिंह खारा
करणी सेना जिला संयुक्त सचिव
मो. 9649411880

error: Content is protected !!