स्क्रब टाइफस से पीड़ितों की संख्या 200 तक पहुंची

प्रदेश में मौसमी बीमारियां जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और स्क्रब टाइफस के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के बीमारियों को रोकने के दावे खोखले साबित हो रहे है।

सवाई मानसिंह अस्पताल में एक ही दिन में 31 सैंपल में से रिकेटशियल डिजीज एसटी फीवर के 25 पॉजिटिव मिले है। जिससे आंकड़ा 200 के पार हो गया है। जिसमें से चिकित्सा विभाग ने 12 की मौत की पुष्टि कर दी है। इसी तरह से मलेरिया, डेंगू के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे है।

किरण पथ, मानसरोवर स्थित डिस्पेंसरी के सामने कॉनफैड द्वारा संचालित दवा की दुकान पिछले दस दिन से बंद है। जिसके कारण पेंशनर दवा के लिए इधर उधर भटक रहे है। पेंशनरों का कहना है कि कभी तो दुकान पर लिखा रहता है कि देरी से खुलेगी, तो कभी छुट्टी रहेगी। जिसके कारण यहां पर आने वाले पेंशनर दवा नहीं मिलने के कारण परेशान है।

error: Content is protected !!