जल ग्रहण परियोजना किसानों के लिए वरदान

02बायफ जल ग्रहण परियोजना बाड़मेर के तत्वावधान में नाबार्ड-केयर्न के सौजन्य से बायफ द्वारा संचालित जल ग्रहण परियोजना बोथिया में एक दिवसीय विŸाीय समावेशन जागरुकता प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए जिला प्रबन्धक नाबार्ड डॉ0 दिनेश प्रजापति ने उपस्थित जल ग्रहण समिति के सदस्यों एवं महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जल ग्रहण परियोजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने आहवान् किया। उन्होंने बताया कि जल ग्रहण परियोजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की नियमित बैठकें आयोजित कर प्रतिमाह बचत एवं बैंक से लिंकेज करवा कर अल्प ऋण प्राप्त कर लघु उद्योगों से रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। परियोजना द्वारा चार समूह बनाए गए हैं। प्रशिक्षण में 30 महिलाएं एवं 20 पुरुष तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में केयर्न इण्डिया के श्री भानुप्रतापसिंह एवं प्रबन्धक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (त्डळठ) शाखा भाडखा ने उपस्थित रहकर उपस्थित जन समूह को बायफ द्वारा संचालित वाड़ी, नाडी, खडी़न, बकरी पालन एवं तकनीकि कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।
विशेष रूप से बायफ उदयपुर से संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री जे.पी.शर्मा एवं वरिष्ठ अभियन्ता बायफ श्री मनिष शर्मा एवं बाड़मेर जिला परियोजना अधिकारी श्री एच.डी. शर्मा, सहायक अभियन्ता श्री गोपाल व्यास, मेहराब खान, आर.के. पठान, रामप्रकाश चौधरी, डी.एस.देवडा़ आदि उपस्थित रहे।

एच.डी. शर्मा
परियोजना अधिकारी
बायफ बाड़मेर
मो. 7073465535

2 thoughts on “जल ग्रहण परियोजना किसानों के लिए वरदान”

Comments are closed.

error: Content is protected !!