ग्वालियर घराने के शास्त्रीय गायक तलेगांवकर का सम्मान

बीकानेर 12 फरवरी । शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, सखा संगम बीकानेर और श्री संगीत कला केन्द्र गंगाशहर के संयुक्त तत्वावधान में ग्वालियर घराने के शास्त्रीय गायक डॉ.गिरीन्द्र तलेगांवकर का सम्मान किया गया । श्री संगीत भारती परिसर में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थानी लोक कला मर्मज्ञ प.जमनादास सेवग (चेन्नई) सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी.रंगा, फिल्मकार मंजूर अली चन्दवानी ने शास्त्रीय गायक तलेगांवकर को माला, शॉल, सम्मान प्रतीक अर्पित कर सम्मानित किया । शब्दरंग के सचिव राजाराम स्वर्णकार ने सम्मान पट्टिका अर्पित करते हुए बीकानेर के बारे में बताया कि यहां साहित्य एवं संगीत एक दूसरे के पूरक हैं । श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ.मुरारी शर्मा ने डॉ.गिरीन्द्र तलेगांवकर की संगीत साधना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तलेगांवकर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बहुआयामी संगीतज्ञ है जिनका पूरा परिवार संगीत क्षेत्र को समर्पित है । संयोजक अशफाक कादरी ने भी बीकानेर की संगीत साहित्य परम्परा की विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में सखा संगम के चन्द्रशेखर जोशी, ब्रजगोपाल जोशी, नागेश्वर जोशी, चन्द्रमोहन शर्मा प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास, शास्त्रीय गायक पुखराज शर्मा, सुखदेव सुथार, विवेक शर्मा संगीत शिक्षक अरविन्द तनेजा ने भी अपने विचार रखे । श्री संगीत भारती के उपाध्य्क्ष मोहनलाल मारु ने धन्यवाद ज्ञापित किया । राजाराम स्वर्णकार मो.न.9314754724

error: Content is protected !!