जिला कलक्टर और महापौर ने एसटीपी स्थल का किया अवलोकन

बीकानेर, 19 मार्च। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता तथा महापौर नारायण चैपड़ा ने सोमवार को सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत सुजानदेसर में निर्माणाधीन एसटीपी एवं पंपिंग स्टेशन स्थल का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने एसटीपी की चारदीवारी निर्माण समयबद्ध पूर्ण करने तथा यूआईटी द्वारा बनाए गए पांैंड को चारदीवारी के भीतर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार का महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है तथा उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाती है। इसे ध्यान रखते हुए इससे जुड़े अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। कार्य की प्रभावी माॅनिटरिंग हो तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूर्ण होने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों से कार्ययोजना की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि 227 करोड़ रुपये के सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत सुजानदेसर में एसबीआर तकनीक का 20 एमएलडी का एसटीपी तथा 30 एमएलडी का पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इस दौरान आरयूआइडीपी के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा एवं कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र चैधरी भी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने नगर निगम को गंगाशहर में गौशाला के लिए हस्तांतरित की गई भूमि का अवलोकन भी किया तथा इसके निर्माण संबंधी प्रगति की जनकारी ली।

error: Content is protected !!