लोकायुक्त ने किया दो दर्जन लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

शैलेजा बंसल (क्राइम रिपोटर)
जयपुर|जनहित मंच एव बैध कन्हैया लाल की स्म्रति में आयुर्वेदिक संस्थान द्वारा रविवार को चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स परिसर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया|कार्यक्रम संयोजक डॉ पीके मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकायुक्त एस एस कोठारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जस्टिस प्रशांत अग्रवाल विशिस्ट अतिथि आयकर विभाग की आयुक्त रोलीसिंह और डॉ के एल जैन रहे |इस दौरान कृषि क्षेत्र की पत्रकारिता में राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे गए डॉक्टर महेंद्र मधुप को लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया| इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा में महेश शर्मा चिकित्सा में राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्था के निदेशक डॉक्टर संजीव शर्मा डॉक्टर भारतीय कुमारमंगलम डॉक्टर निशा ओझा डॉक्टर सोमनाथ शर्मा, न्यूरोलॉजी डॉक्टर कल्पना शर्मा, ईएंटी डॉक्टर समीर शर्मा डेंटल डॉक्टर दीपक सोनी न्यायिक क्षेत्र में बरकत अली भूपेंद्र कुमार प्रेमचंद शर्मा जिला न्यायधीश करौली समाज सेवा में राजकुमारी राजीव शर्मा का सम्मानित किया गया । इसके अलावा संगीत में डॉ प्रकाश विवेक उपाध्याय पत्रिका टीवी में कैलाश गौतम क्राइम रिपोर्टिंग में शैलेजा बंसल सहित दो दर्जन लोगों को सम्मानित किया गया|

error: Content is protected !!