बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती धूम-धाम से मनाई

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 14 अप्रेल । भारत के संविधान निर्माण डॉ भीमराव अंबेडकर की 127 वी जयंती के अवसर पर आज बाबा साहब को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई । दलित समाज द्वारा मुख्य बाज़ारों से होती हुई विशाल रैली भी निकाली गई । अंता रोड बस स्टैंड के पास एक समारोह आयोजित किया गया । जिसमें पुर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अम्बेडकर जयंती समारोह में भाग लिया । अम्बेडकर के चित्र के सामने दिव्प प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया । उपस्थित दलित समुदाय को सम्बोधित करते हुए भाया ने कहा कि प्रसाशन जिस तरह से अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम को रोका गया है उसकी निदा करते हुए उन्होंने अस्वाशन दिया कि कांग्रेस सरकार आने पर इस जगह का नियमन करवाकर कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से अनावरण करवाया जावेगा । उंन्होने कहा कि अगर कार्यक्रम के बाद प्रसाशन ने मूर्ति को हटाने का प्रयास किया तो आंदोलन किया जावेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी । उसके बाद अंता रॉड से जुलश शुरू होकर हरिजन बस्ती, कुम्हारों की टेक, टनाटन गणेश मोहल्ला, गोल चबूतरा, पुराने अस्पताल, प्रताप चौक बस स्टैंड, मंडी गेट से वापस नाईयो का चोक, मदारपुरा होता हुआ यथा स्थल पर सम्पन्न हुआ ।

कड़ी सुरक्षा में मनाई जयंती
कस्बे में बैरवा समाज द्वारा अम्बेडकर जयंती व मूर्ति अनावरण की घोषणा से पुलिस व प्रशासन में खलबली मच गई । और दो दिन से प्रसाशन व पुलिस के द्वारा अनावश्यक रूप से दलित समुदाय पर दबाव बनाया जा रहा था । इसको लेकर शुक्रवार को समझौता वार्ता भी हुई थी । जिसमें तय हुआ था कि मूर्ति का अनावरण नही किया जावेगा । और जयंती ही मनाई जावेगी । उसके बाद भी प्रसाशन द्वारा बैरवा समाज के अम्बेडकर सामुदायिक भवन को सीज कर दिया गया । और इस स्थल पर कार्यक्रम करने से दलित समुदाय को रोक दिया गया । इस कारण दलित समुदाय ने अन्य स्थान पर यह कार्यक्रम किया गया । कड़ी सुरक्षा के बीच दलित समुदाय ने बाबा साहब की जयंती मनाई । जगह जगह पुलिस बल तैनात था । इस तरह दलित समुदाय को दबाने का काम किया जा रहा है ।

स्वागत किया
पुर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया व मंडी अध्यक्ष प्रदीप काबरा का कांग्रेस जिला महासचिव एम इदरीस खान, नरेश जैन, हरीश खण्डेलवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कलवार, कांग्रेस के डीसीसी सदस्य लालचंद मीणा, सीताराम मीणा कनाडा, प्रभुलाल बैरवा बैरवा समाज अध्यक्ष, आयोजन समिति अध्यक्ष चौथमल बैरवा, रामगोपाल बैरवा, उपाध्यक्ष गिरिराज बैरवा, राजेन्द्र बैरवा कोषाध्यक्ष, उप कोषाध्यक्ष माधोलाल बैरवा, महासचिव गोकूल प्रसाद बैरवा, बंटी शर्मा, रामेश्वर कहार, सहित दलित समुदाय के लोग शामिल थे ।

अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया था
एससी,एस टी सेल के डिप्टी रोहित मीणा, डिप्टी गोविद सिंह अंता, उपखंड अधिकारी प्रमोद सिंघव,अटरू तहसीलदार बिशनलाल वर्मा,नायब तहसीलदार सियाराम मीणा, थानाधिकारी अरविंद कुमार शर्मा, थानाधिकारी रामकिशन यादव, मानव तस्करी यूनिट बारां से थानाधिकारी दशरथ सिंह, सीआई रामबल्लभ मीणा, सीसवाली थानाधिकारी सत्यनारायण सिंह सहित बारां से अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया था । कानून व्यवस्था की दृष्टि से जगह जगह पुलिस जवान मुस्तेद थे ।

error: Content is protected !!