महिला बंदियों एवं उनके बच्चों की सहायता के लिए चलेगा अभियान

बारांः माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जेल में निरूद्व महिला बन्दियों एवं उनके साथ निवासरत बच्चों की सहायता करने के लिए 17 मई 2018 से दस दिवस का विशेष अभियान चलाया जायेगा। अभियान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बारां की ओर से टीम का गठन किया जायेगा। इसके लिये बनायी जाने वाली टीम में चिकित्सा विभाग की ओर से मनोचिकित्सक, महिला चिकित्सक, एवं जिला स्तरीय स्वास्थय अधिकारी, कारागृह की ओर से उपाधीक्षक जिला कारागृह, शिक्षा विभाग की ओर से अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक, महिला एनजीओं, महिला पैनल अधिवक्ता, महिला अधिकारिता विभाग से सहायक निदेशक को सम्मिलित किया जावेगा। उक्त टीम जिला कारागृह मे निरूद्व महिला बन्दीयों एवं उनके साथ निवासरत बच्चों की संहायता के लिये विशेष अभियान के साथ कार्य करेगी।
श्रीमान् अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश श्री निर्मल सिंह मेड़तवाल के निर्देशानुसार टीम गठन के पश्चात वर्कशॉप आयोजित कि जावेगी। एवं टीम द्वारा किये जाने वाले कार्याे के बारें में जानकारी दी जावेगी।

error: Content is protected !!