जयपुर में पांच करोड़ की आतिशबाजी

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर में भी दीवाली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। पूरा शहर रोशनी से नहाया हुआ था। रंग बिरंगी रोशनी से सजे बाजार से नजर आ रहे थे मानों कायनात उतर आई हो। बाजारों की सजावट को देखने और खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। भीड़ के चलते सुबह नौ बजे से ही प्रमुख बाजारों में जाम की स्थिति बन गई थी।

परकोटे में लोगों की सुविधा के लिए पुलिस के साथ ट्रैफिक वार्डन व अन्य संगठन के लोगों ने भी सहयोग दिया। इस बार बाजारों की सजावट पर करीब पांच करोड़ रुपए खर्च किए गए। बाजारों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों में दोपहर से शुरू हुआ लक्ष्मी पूजन देर रात तक चला। एक अनुमान के मुताबिक जयपुर में करीब पांच करोड़ रुपए की आतिशबाजी हुई।

error: Content is protected !!