पीने का पानी नही, लोग परेशान

फ़िरोज़ खान
बारां 14 सितंबर । ढिकवानी ग्राम पंचायत के गांव रातई में करीब 65-70 परिवार निवास करते है । अनार सिंह, रामदयाल, हल्का सुवा बाई ने बताया कि बस्ती में पानी की टंकी व मोटर लगी हुई है । इससे बस्ती के लोग पानी भरते है । मग़र एक माह से मोटर खराब होने के कारण बस्ती के लोगो को एक किलोमीटर दूर से पीने का पानी भरकर लाना पड़ता है । उन्होंने बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया उसके बाद भी मोटर को ठीक नही किया गया । इस कारण बस्ती की महिलाएं करीब एक किलोमीटर की दूरी तय कर पानी लाती है । मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत पानी की टंकी, खेल, मोटर लगाई गई थी । इससे बस्ती में पानी की सप्लाई होती है । मगर अभी कुछ माह से पानी की मोटर खराब होने के कारण यह योजना बन्द पड़ी हुई है । इस कारण बस्ती के लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे है । महिलाओं का कहना है कि दूसरी जगह निजी बोरो पर पानी लेने जाते है तो भगा दिया जाता है । और कभी कभी भरने भी दिया जाता है । उनका कहना कि जब मोटर चलती है तब जाकर पानी भर पाते है । वही मा बाड़ी अध्यापक हरिओम सहरिया ने बताया कि मोटर खराब होने के कारण बच्चों को भी घरो से पानी लाना पड़ रहा है ।

error: Content is protected !!