प्रतिभा प्रदर्शन हेतु मंच उपलब्ध करवाना यादगार पहल

केकड़ी 14 सितंबर।
केकड़ी नगर पालिका केकड़ी द्वारा तेजा मेला के अवसर पर आयोजित 10 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रंखला में गुरुवार की रात्रि को पालिका रंगमंच पर एकल नृत्य प्रतियोगिता पार्ट 2 का शानदार आगाज हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष इंदु मित्तल थी व विशिष्ट अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर भारतीय जनता पार्टी मंडल मंत्री विनोदिनी जैन व मंजू गर्ग, ब्रम्हाणी माता महिला मोर्चा अध्यक्ष दमयंती जोशी केकड़ी शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा व्यास ,सरवाड़ महिला मोर्चा अध्यक्ष भगवती देवी,पूर्व पालिकाध्यक्ष लाड़ देवी साहू,अनिता राठी व सीमा जोशी कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि थी,प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत पार्षद विमला देवी डसानिया,इना राठी,अनिता भाटी सहित पार्षदों ने किया,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इंदु मित्तल ने कहा कि पालिका बोर्ड केकड़ी नगर में विकास के नया आयाम तो स्थापित कर ही रहा है साथ ही इस वर्ष मेला कमेटी द्वारा मनोरंजक कार्यक्रमो के साथ साथ स्थानीय प्रतिभाओ को एक शानदार मंच अपनी प्रतिभा को प्रस्तुति करण हेतु उपब्ध करना एक यादगार पहल है, कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल व इंदु मित्तल,पार्षद विमला डासानियाँ व रामलाल डासानियाँ,कमलेश खण्डेलवाल व कैलाश खण्डेलवाल,सुरेंद्र जोशी व सिमा जोशी का युगल स्वागत भी मंच पर किया गया,
इस अवसर पर सन्त निरंकारी चेरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता,अन्न बचाओ,जल बचाओ मोबाइल के दुष्प्रभाव पर नाटिका के माध्यम से बेहतरीन सन्देश दिया,कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने अपने नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी जिनका उपस्थित हजारो दर्शको ने भरपूर उत्साहवर्धन किया,प्रतियोगिता में
एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक दाधीच ,द्वितीय स्थान पर वेदांत शर्मा,तृतीय स्थान अक्षिता दाधीच व दिवांशु शर्मा रहे जिन्हें अतिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!