निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर राहुल बामणिया ने जनसंपर्क किया

बाड़मेर की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूगा यह बात बाड़मेर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर राहुल बामणिया ने जनसंपर्क के दौरान जाटियों के पुराना वास में उपस्थित जनसमूह में कहीं डॉक्टर बामणिया ने कहा बाड़मेर शहर और विधानसभा समस्याओं से जुंझ रही है जनता तकलीफों का सामना कर रही है चुने हुए नेता व जनप्रतिनिधियों ने अपना धर्म नहीं निभाया इस कारण पूरा शहर वासी नारकीय जीवन जी रहे है आवारा पशुओं की वजह से आए दिन जनता को चोटिल होना पड़ रहा है पूरा बाड़मेर शहर गंदगी और बदबू से अटा पड़ा है जनता को विश्वास दिलाते हुए डॉक्टर बामणिया ने कहा कि मैं आपकी भावनाओं पर खरा उतरूंगा शहर की समस्याओं का समाधान करूंगा जनता को नारकीय जीवन से छुटकारा दिलाऊंगा आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाऊंगा इस अवसर पर sc-st एकता मंच बाड़मेर के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने कहा की बाड़मेर विधायक को दलितों से वोट मांगने का हक नहीं है 2 अप्रैल का दर्द दलित समाज के लोग अभी तक भूले नहीं है वह जेल की सलाखें पुलिस के डंडे आज भी दलित याद करते हैं इस अवसर पर जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवरिया ने कहा की हम सभी डॉक्टर राहुल बामणिया को समर्थन करते हैं और बामणिया जनता की सेवा करेंगे इस अवसर पर हजारों की तादात में युवाओं ने डॉ राहुल बामणिया जिंदाबाद के नारे लगाए व डॉक्टर बामणिया के चुनाव चिन्ह चाबी पर बटन दबाकर मत व समर्थन की अपील की

error: Content is protected !!