डॉ. मंजू लता शर्मा को प्रतिष्ठित एफआईएपी फैलोशिप

राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित राजस्थान की एकमात्र महिला शिशु रोग विशेषज्ञ

बीकानेर। विश्व स्वास्थ्य संघठन की एसएमओ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू लता शर्मा को मुंबई में हुए शिशु रोग विशेषज्ञ के 56 वें वार्षिक सम्मलेन पेडिकोन में प्रतिष्ठित फैलोशिप एफआईएपी (फेलोशिप इंडियन अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ) अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ शर्मा को पेडिकोन में फैकल्टी स्पीकर एंड चेयरपर्सन के रूप आमंत्रित किया गया था। कांफ्रेंस से भाग ले कर लौटी डॉ शर्मा ने बताया कि यह प्रतिष्ठित फैलोशिप शिशु स्वास्थ्य में उनके द्वारा 30 वर्ष तक सतत किये गये कार्यो और अकेडमिक एवं शोध कार्यो के लिए दिया गया है। यह फेलोशिप नेशनल स्तर पर चयनित शिशु रोग विशेषज्ञ को हर साल दिया है। वर्ष 2018 के लिए राजस्थान में डॉ शर्मा एकमात्र महिला चिकित्सक एवं बीकानेर से सर्वकालिक पहली शिशु रोग विशेषज्ञ है जिन्हें इस फेलोशिप से नवाजा गया है।
डॉ शर्मा ने कांफ्रेंस में जेंडर संवेदनशीलता पर व्याख्यान दिया तथा युवा स्वास्थ्य प्रेशर फॉर अचिवमेंट पर पेपर प्रस्तुत किया। डॉ शर्मा राजस्थान की महिला विंग तथा अडोलेसेसेंट विंग की ब्रांड एम्बेसडर है। उन्हें युवाओं मंे आत्महत्या प्रवृति रोकने और युवा स्वास्थ्य के लिए सतत प्रयास करने लिए भी सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!