बंधुआ मजदूरी से मुक्त सहरिया परिवारों की बस्ती अंधेरे में

बिजली ट्रांसफार्मर को जले एक माह हो गया
फिरोज़ खान
बारां 18 अप्रैल । किशनगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत रानीबडौद के गांव इकलेरा डाँडा के करीब 50 परिवार अंधरे में जीवन यापन कर रहे है । कन्हैयालाल सहरिया, राजी बाईं, शिव शंकर सहरिया, रोशनी बाईं, ब्रजमोहन सहरिया ने बताया कि करीब एक माह बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बस्ती के परिवार अंधरे में जीवन यापन कर रहे है । बिजली के अभाव के कारण पेयजल की भी दिक्कत हो रही है । ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह बिजली के अभाव में पानी की मोटर भी बंद पड़ी हुई । इस मोटर से पानी की टंकी को भरा जाता है । उन्होंने बताया कि बस्ती में बिजली नही होने से पीने का पानी भी एक ही हैंडपंप से पीने को मजबूर है इसमे भी साफ पानी नही आता है । उन्होंने बताया कि पीला पानी आ रहा है । इस कारण मजबूरी में इसी पानी को पीना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच व बिजली विभाग को भी अवगत करा दिया उसके बाद भी अभी तक जले हुए ट्रांसफार्मर को नही बदला गया है । यह परिवार पहले बंधुआ मजदूर थे इनको मुक्त करवाकर यहां पुनर्वास कर यहां बसाया गया था ।

error: Content is protected !!