खेराई में पेयजल संकट,तालाब का पानी पीने को मजबूर

फिरोज़ खान
बारां 6 मई । शाहाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत गणेशपुरा के गांव खेराई के सहरिया बस्ती में लगी ट्यूबवेल की मोटरे खराब होने के कारण लोगो को तालाब का पानी पीना पड़ रहा है । भोगीलाल सहरिया, परसादीलाल सहरिया, अरुण, धनराज, रामकन्या, गब्बो, पुष्पा, खेरी, बिंदो, कमलेश ने बताया कि करीब 15 दिन से पानी की मोटरे खराब पड़ी हुई है । उन्होंने बताया कि सहरिया बंगले व उपस्वास्थ्य केंद्र तथा शमसान के पास लगी तीनो मोटरे खराब पड़ी हुई है । इस कारण इस भीषण गर्मी में लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है । ऐसे में महिलाएं तालाब का गंदा पानी पीने को मजबूर है । उन्होंने इन मोटरों को ठीक करवाने की मांग की है । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता शकुंतला बाईं ने बताया कि गांव में सहरिया समुदाय के साथ एक बैठक की थी जिसमे उपस्थित महिला व पुरुष ने बताया कि तीनों मोटरे खराब पड़ी हुई है । इसको लेकर ग्राम पंचायत को भी अवगत करा दिया गया । ग्राम पंचायत सरपंच रामकिशन मेहता ने बताया कि शमसान वाली ट्यूबवेल में पानी नही है वाटर लेबल नीचे चला गया है । वही उपस्वास्थ्य केंद्र के सामने लगी ट्यूबवेल में नयी मोटर एक दो दिन में डलवाकर पेयजल उपलब्ध करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!