मानवता की सेवा के लिये स्काउट गाइड आदर्शों कोे अपनाएं

बीकानेर 13 जुलाई । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बीकानेर नगर की बैठक में देश और समाज में मानवता की सेवा के लिए स्काउट गाइड आदर्शों को जीवन मे अपनाने का आव्हान किया गया । त्यागी वाटिका स्थित नगर कार्यालय में आयोजित कार्यकारिणी समिति की बैठक में मण्डल सचिव देवानंद पुरोहित ने स्काउट गाइड आंदोलन में संख्यात्मक प्रगति के साथ गुणात्मक प्रगति को सार्थक बताया । सी0ओ0 जसवंत राजपुरोहित ने जिले में संपर्क सभाओं के माध्यम से शिक्षकों और छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड गतिविधि से जोड़ने का आव्हान किया । एडीसी दुर्गाशंकर पुरोहित ने शालाओ में स्काउट गाइड आदर्शो पर व्याख्यान पर बल दिया । सचिव बृजमोहन पुरोहित ने संस्था की उपलब्धियों एवम आगामी कार्यक्रमो पर प्रकाश डाला । कोषाध्यक्ष शांतिप्रसाद बिस्सा ने वार्षिक आय व्ययक विवरण एवं बजट प्रस्तुत किया जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया । कार्यक्रम में चंचल चौधरी ने स्वागत उदबोधन प्रस्तुत किया ।जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुश्री खेरुनिसा, एल0टी0 धनवंती बिश्नोई, गाइड कैप्टन संतोष रंगा, रोवर लीडर घनश्याम स्वामी, विमल स्वामी, भंवरलाल प्रजापत, पंकज भटनागर, आनंद कुमार व्यास ने भी अपने विचार रखे । सहायक सचिव अशफ़ाक़ क़ादरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

अशफ़ाक़ क़ादरी)
सहायक सचिव मो 9413190309

error: Content is protected !!