मण्डावर के हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मण्डावर के जवान त्रिलोक सिंह का निधन पर शोक की लहर

राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) के 12 प्लाटून दिल्ली के हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह का निधन होने पर पैतृक गांव राजसमन्द जिले के भीम तहसील क्षेत्र के बामनिया (मण्डावर ) में प्लाटून कमांडर होशियार सिंह व बृजेश कुमार के सानिध्य रमेश चंद, नत्थू सिंह, महिपाल सिंह, वीरेंद्र भगासरा, धर्मेंद्र व रफीक मोहम्मद ने सलामी देकर राजकीय सम्मान दिया गया। त्रिलोक सिंह के पुत्र कैलाश सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने मुखाग्नि दी। ज्ञातव्य है कि ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में भर्ती करवाया तथा इलाज के दौरान रविवार तड़के निधन हो गया था। इसके बाद प्लाटून के जवानों की टुकड़ी साथ शव देर रात कामलीघाट (देवगढ़) चौकी पहुँचा। सोमवार सुबह शव मण्डावर पहुँचने पर कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार में मण्डावर सरपंच प्यारी रावत, ऋषिराज सिंह, अनोप सिंह, सूबेदार विरद सिंह, भंवर सिंह, चुन्नासिंह, मिठू सिंह, प्रेम सिंह, जसवन्त सिंह, गोपाल सिंह, अभिमन्यु सिंह, भवानी सिंह, राम सिंह, डालचंद, देवी सिंह, रणजीत सिंह, मदन सिंह, नारायण सिंह, जगदीश चावला आदि मौजूद थे।

परिवार पर टूटा दुःखो का पहाड़

हेड कॉन्स्टेबल त्रिलोकसिंह के परिवार में पिता सूबेदार डूंगर सिंह, माता पूर्व पंसस बदामी देवी, पत्नी कमला ( 42 ) गृहणी, दो पुत्र कैलाश सिंह (23) स्नातक, शैलेन्द्र सिंह ( 13) आठवीं , तीन पुत्रियां कंचन ( 19) स्नातक , निशा (17) स्नातक व खुश्बू (15) ग्यारवीं कक्षा , भाई चंदन सिंह (34) है। इनके सभी पुत्र-पुत्रियां अविवाहित तथा सभी अध्ययनरत है।

error: Content is protected !!