प्रशासन लॉक डाउन नियमों की पालना सख्ती से करावे

प्रशासन लॉक डाउन नियमों की पालना सख्ती से करावे कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस बयान जारी कर चिंता जताई कि विश्व महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया चपेट में आ चुकी है उसका सबसे बड़ा कारण है कोरोनावायरस की बीमारी से बीमार व्यक्ति जब स्वस्थ व्यक्ति के संपर्क में आता है उसी चैन के सहारे कोरोना बीमारी फैलती हैं जिसके कारण चीन से शुरू हुई यह बीमारी पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है इस कारण हजारों लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा I
राजस्थान प्रदेश के लोग अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में और शहर की कच्ची बस्तियों में अशिक्षित और अनपढ़ रहते हैं लाक डॉउन नियमों की जानकारी नहीं होने के कारण अक्सर लोग घरों के बाहर चौराहे पर चौकड़ी पर ताश पत्ती खेल कर चौपड़ खेल कर वार्तालाप करके बेवजह घूम कर कोरोनावायरस की बीमारी को फैलाने का खतरा बना रहे हैं इसलिए कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने जनता से अपील कि सभी लोग इस कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए अपने घर में रहकर इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है हम जब किसी के संपर्क में ही नहीं आएंगे तो यह बीमारी भी किसी के संपर्क में नहीं आएगी और इस प्रकार हम इस वैश्विक महामारी से हम हमारे देश को बचा सकते हैं I
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जिला प्रशासन अपने जिला के अधिकारियों प्रशासनिक कर्मचारियों के जरिये जनता को लॉकडाउन नियमों की जानकारी देकर उसकी पालना सख्ती से करावे इसमें किसी भी तरह की नरमी व अनदेखी व लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है ताकि हम लोग इस कोरोना की बीमारी से बच सकें मजदूर नेता ने प्रशासन से अपील की है कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों स्ट्रीट वेंडर निर्माण श्रमिक सभी प्रकार के दिहाडी मजदूरों को राज्य सरकार ने हजार रुपए देने का जो ऐलान किया है उसकी क्रियान्वित तत्काल कर मजदूरों के खाते में 1000 रूपया तत्काल जमा करावे ताकि मजदूर अपनी न्यूनतम जरूरतें पूरी कर सकें I

error: Content is protected !!