डॉ. मनोज कुमार शर्मा का नाम दर्ज़ हुआ OMG बुक ऑफ़ रिकार्ड्स मे

dr. manoj kumar sharma
अजमेर निवासी एस. पी. यू. पी.जी. कॉलेज फालना, पाली राजस्थान में कार्यरत प्रोफेसर वाणिज्य डॉ. मनोज कुमार शर्मा का नाम OMG बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज़ हुआ है। डॉ. मनोज को OMG बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने मोस्ट एडुकेटेड एवं इनोवेटिव पर्सन की उपाधि दी है। OMG बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के चीफ एडिटर डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया की डॉ. शर्मा का यह रिकॉर्ड 15 एजुकेशन डिग्री,15 बुक एवं 50 रिसर्च पेपर प्रकाशित करवाने, 45 सेमिनार में पेपर प्रस्तुत करने, डी.लिट्. उपाधि और यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट होने के वजह से बना है । डॉ. मनोज ने इसका श्रेय अपने माता पिता श्रीमती सीता शर्मा एवं श्री ओम प्रकाश शर्मा, भाई दिलीप शर्मा एवं सिस्टर मीना शर्मा तथा अपने गुरुजन डॉ. आशा रानी गुप्ता, डॉ. कामेस्वर गुप्ता, डॉ. अर्चना तिवारी, एवम एस. पी. यू. कॉलेज फालना के सीईओ डॉ. सुरेश चंद्र अग्रवाल को दिया है। इस अवसर पर एस. पी. यू. कॉलेज फालना के प्रिंसिपल डॉ. प्रमोद छाजेड, सभी स्टाफ एवं सुमन प्रोफेसर मेवाड़ यूनिवर्सिटी ने भी बधाई दी। डॉ. मनोज का नाम वर्ल्ड बुक टैलेंट रिकॉर्ड में भी दर्ज़ हो चूका है ।

error: Content is protected !!