अजमेर स्मार्ट सिटी मिशन में व्याप्त अनियमितताओं के जांच के आदेश

-अनियमितता दूर करने की मांगों को लेकर पांच सदस्यी प्रतिनिधि मण्डल मिला था कलक्टर और सीईओ अजमेर स्मार्ट सिटी से।
-मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से खफा केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने दिए जांच के आदेश।

प्रो. वासुदेव देवनानी
जयपुर, 02 अगस्त।
अजमेर स्मार्ट सिटी में व्याप्त अनियमिताएं को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी सहित पांच सदस्यी प्रतिनिधि मण्डल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर जिला कलक्टर एवं सीईओ अजमेर स्मार्ट सिटी लि.अजमेर द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं करने से खफा केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने सोमवार को केन्द्र द्वारा जांच कराने के आदेश दिए। देवनानी ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी मिशन में कराये जा रहे कार्यों मे व्याप्त अनिकयमितता व उनके उपयोगिता व गुणवक्ता की अब केन्द्र द्वारा जांच कराने जाएने पर निश्चित ही प्रोजेक्ट में व्याप्त अनियमितता एवं गुणवत्ता में कमी की पोल खोलने ही वाली है।
देवनानी ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन में प्रशासन द्वारा स्वीकृत कार्यों को निरस्त कर दिए गए और उनके स्थान पर आननफानन में अन्य निर्माण करा दिए गए। पर्यटन स्थल आनासागर की भराव क्षमता कम किया गया। पाथवे बनाने में झील में अवैध रूप से मिट्टी भरकर इसके व्यास को छोटा किया जा रहा है जिसका खमियाजा आस-पास की बस्तियों में रहनेवाले लोगों को भुगतना पड रहा है। बस्तियों में जल भराव की समस्या पैदा हो गई है। इसके अलावा बगैर नियमानुसार झील के स्वरूप में भी मनमाफिक बदलाव किया जा रहा है। चैपाटी निर्माण के दौरान पाथवें में वाॅटर टनल नहीं छोडने से बरसाती पानी आनासागर नहीं पहुंच पा रहा है। चैपाटी के चारों ओर प्रशासन की मिलीभगत के चलते भूमाफियों द्वारा धडल्ले से अवैध निर्माण कराया जा चुका है। स्मार्ट सिटी निर्माण के पीछे अजमेरवासियों को 24 घण्टे घर-घर पेयजल, सिवरेज, साफ स्वच्छ सडक इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उद्धेश्य था जो कहीं न कहीं गौण हो चुका है उनके स्थान पर सरकारी स्तर में सुविधा देने वाली योजनाएं प्राथमिकता हो गई है। निर्माण कार्य में घटियां निर्माण सामग्री का उपयोग आमबात हो चला है। प्रोजेक्ट में जनप्रतिनिधियों की भूमिका प्राथमिकता में थी जो अब शून्य है जबकि पारदर्शिता, दु्रतगति एवं जनभावनाओं को देखते हुए जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है। इन सबको लेकर पिछले दिनों पांच सदस्यी प्रतिनिधि मण्डल कलक्टर और सीईओ मिशन से मुलाकात इन समस्याओं से अवगत कराने के साथ शीघ्र समस्या निधान की मांग की गई थी लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात ही रहे। आज केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और सांसद भागीरथ चैधरी द्वारा केन्द्रीय मंत्री हरदीपसिंह को जब इन बातों से अवगत कराया गया तो केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीपसिंहपुरी ने अजमेर स्मार्ट सिटी में चल रहे कार्यों की जांच के आदेश दिए। देवनानी ने केन्द्र द्वारा जांच के आदेश निकाले जाने पर केन्द्रीय मंत्री हरदीपसिंह के साथ मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं सांसद भागीरथ चैधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

error: Content is protected !!