आईआईएम उदयपुर ने अपने उद्यमिता शिखर सम्मेलन– 2022की घोषणाकी

20जनवरी 2022उदयपुर:सक्षम, भारतीयप्रबंधनसंस्थानउदयपुरकाउद्यमिताप्रकोष्ठ, वर्चुअलप्रारूपमें 23 जनवरी 2022 को’ज़िल्चटूज़िलियन: सेलिब्रेटिंगएडिकेडऑफ़यूनिकॉर्न’ विषयकेसाथअपनेतीसरेऔरसबसेबड़ेई-शिखर 2022 काआयोजनकररहाहै।शिखरसम्मेलनकाउद्देश्यप्रयासोंकासम्मानकरनाऔरसभीउभरतेउद्यमियोंकीउपलब्धियोंकाजश्नमनानाहै।
ई-शिखर सम्मेलन विचार-मंथन के लिए एक मंच प्रदान करेगा और भारतीय उद्यमियों द्वारा प्रदर्शित नवाचार और सरलता पर चर्चा करेगा, जिसने भारत के यूनिकॉर्न (1 अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली कंपनियां) को 240 अरब डॉलर की संयुक्त बाजार पूंजी हासिल करने में मदद की है। भले ही भारत अपने स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को तेजी से बढ़ा रहा है, फिर भी इसे वैश्विक उद्यमिता सूचकांक में शीर्ष पर पहुंचने के लिए 67 पदों पर चढ़ने की जरूरत है, जो एक राष्ट्र की समग्र उद्यमशीलता क्षमता का एक संकेतक है।
आईआईएमउदयपुरकेनिदेशकप्रो. जनतशाहनेकहा, “भारत में प्रबंधन स्कूल स्टार्ट-अप के लिए प्रजनन आधार के रूप में उभर रहे हैं, विशेष रूप से यूनिकॉर्न, पाठ्यक्रम में एक सक्षम वातावरण बनाकर और पारिस्थितिकी तंत्र के प्रमुख समर्थकों को एक साथ लाकर।”

error: Content is protected !!