तेज बारिश के कारण फसलें हुई चौपट

aडीडवाना, राजस्थान पश्चिमी विक्षोभ के चलते बने कम दबाव के क्षेत्र के कारन पुरे प्रदेश में दो दिनों से तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलों के कारन जहाँ जन जीवन तो अस्त व्यस्त हुआ है वहीँ फसलों को भी काफी नुक्सान हुआ हैं डीडवाना और आस पास के रों में बीती रात हुई ओला वृष्टि और तेज हवाओं के साथ बरसात की वजह से लगभग पकने की कगार पर खड़ी फसलों को भारी नुक्सान हुआ है। कल दोपहर बाद से देर रात तक रुक रुक कर डीडवाना क्षेत्र के खरेश प्यांवा रुंवा खुनखुना सहित कई गाँवो में बेमोस्मी बरसात और ओले गिरने से खड़ी फसले गिरकर जमीन पर आने से चोपट हो गयी है क्षेत्र के किसानो ने बतया की ज्यादतर फसलो की कटाई होने वाली थी और उससे पहले ही नुकशान हो गया है जिससे गेंहू जो चना जीरा इसबगोल लहसुन प्याज की फसलो में नुक्सान हुवा और 70 प्रतिशत से ज्यादा खराबे की आशंका जताई जा रही है । इस बार की जो ओले गिरे है पिछले 45 सालो में एसा पहली बार हुवा है ।ज्यादातर किसानो ने ऐसी बरसात नही देखी । क्षेत्र में आज सुबह भी बादलो ने किसानो की चिंता बढ़ा दी मगर अब आसमान साफ़ हो गया है और बरसात के आसार नही दिखाई दे रहे है ।
-हनु तंवर “निःशब्द”

error: Content is protected !!