राजस्थान में नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू

fluजयपुर। राजस्थान में इन्फ्लूएंजा वाइरस (स्वाइन फ्लू) तेजी से बढ़ता जा रहा है वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जांच के नमूने एकत्रित करने की समुचित व्यवस्था और पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध हैं।

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में शनिवार को झुंझुनूं निवासी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव महिला की मौत के साथ प्रदेश में इस बीमारी से गत वर्ष अप्रेल से अब तक 140 रोगियों की मौत हो चुकी है जबकि पॉजिटिव रोगियों की संख्या का आंकड़ा 800 पार कर चुका है।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य दीपक उप्रेती ने स्वाइनफ्लू को लेकर रविवार को आयोजित बैठक में कहा कि इसकी रोकथाम के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। संदिग्ध रोगियों की जांच के लिए नमूने एकत्रित करने की समुचित व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि जांच की रिपोर्ट 24 घंटे में ही उपलव्ध करवाई जा रही है एवं पॉजिटिव पाए जाने पर तत्काल आवश्यक उपचार एवं अन्य कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

error: Content is protected !!