जानिये आदमी के लिये यमराज के दूत क्रोध से छुटकारा पाने के आसान तरीके पार्ट 6

dr. j k garg
अपनी मनस्थिती को मजबूत और सकारात्मक बनाये, दूसरों की कड़वी बात को भी हजम करने का जज्बा रक्खें, शांत रहें, अपना धेर्य नहीं खोएं |

हर बात की तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दे , चुप रहना सीखें, याद रक्खें “साइलेंस इस गोल्ड “ |

कभी भी किसी के लिये बुरा नहीं सोचें, बुरा नहीं देखें,बुरा नहीं बोलें | सबके लिये अच्छा सोचें, अच्छा करें, अच्छा देखें और अच्छा बोलें |

किसी से कोई अपेक्षा नहीं रक्खें और ना ही किसी की उपेक्षा करें |

अभद्र भाषा की जगह मीठी वाणी बोलें | दिमाग में आइस फैक्ट्री , दिल में लव फैक्ट्री और जुबान पर शुगर फैक्ट्री खोलें, ऐसा करने से आप निच्चय ही क्रोध मुक्त्त जीवन के मालिक बन जायगें |

अगर आप शांती के समुद्र बनेगें तो शर्तिया क्रोध आप पर हावी नहीं हो पायेगा बल्कि वह (क्रोध) तो अपने दोनों हाथ जोड़ कर आपके चरणों की शरण में होगा | अत: हमेशा खुश रहें, मुस्करातें रहें |

डा. जे. के. गर्ग
सन्दर्भ हिन्दी नेस्ट.कॉम,मेरी डायरी के पन्ने, विभिन्न संतों एवं महापुरूषों के प्रव्रचन आदि
Please visit our blog———gargjugalvinod.blogsspot.in

error: Content is protected !!