नकली नोटों के साथ महिला गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना दरगाह में कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अवनीष कुमार षर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी वृत्ताधिकारी व्त्त दरगाह अजमेर के निर्देषन मे थानाधिकारी मानवेन्द्रसिह चौहान सीआई सउनि विजयसिह , हैड कानि सतपालसिह, जितेन्द्र विजय व महेन्द्रसिह, फारूक, की टीम द्वारा नला बाजार में नकली नोट चलाने के फिराक मे घुम रही महिला को हिरासत में लेकर तलाषी ली तो कुल 500-500 के 05 नोट मिले जिनकी बैक कर्मी से तस्दीक करवाई गई तो नकली/जाली होने पर महिला को गिरफ्तार किया जाकर नकली/जाली नोट को जप्त किया जाकर थाना कोतवाली जिला अजमेर पर प्रकरण पजीबद्व करवाया गया।

छक्का दाना से जुआ खेलते पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में ताराषाह नगर नई सडक दरगाह रोड पर छक्का दाना से रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते 1. जुबेर बैग पुत्र बुन्दु बैग जाति मुसलमान उम्र 25 साल नि. झरनेष्वर रोड लुहार कॉलोनी थाना दरगाह अजमेर, 2. पप्पु कुरैषी पुत्र नन्नु कुरेषी जाति कुरेषी उम्र 28 साल नि. ढाई दिन के झौपडे के पास थाना दरगाह अजमेर 3. जाफर अब्बास पुत्र छोटे खां जाति मुसलमान उम्र 32 साल नि. घोसीया कॉलोनी शीषाखान पीर रोड थाना दरगाह अजमेर, 4. ताज हुसैन पुत्र मुन्ना कुरेषी उम्र 23 साल नि. गली न. 01 लक्ष्मी मोहल्ला छोटी नागफणी थाना गंज अजमेर 5. जाकिर हुसैन पुत्र सलीम मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 24 साल नि. लगी न. 19 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर को जुआ रकम 11780 रूपये व जुआ असयाय के गिरफ्तार किया जाकर मु.न. 40/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया।

गुमषुदगी की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस थाना सरवाड में नन्दु पत्नी मोडुनाथ जाति नाथ उम्र 45 साल निवासी दादाबाडी सरवाड थाना सरवाड ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी लडकी सुमित्रा उर्फ लाली पुत्री मोडुनाथ जाति नाथ उम्र 19 साल निवासी दादाबाडी जो दिनांक 13.01.2016 को रात्री मे घर से सोते समय उठकर कही चली गई है जिसका परिवार व रिष्तेदार मे काफी तलाष किया गया लेकिन नही मिनी ।सुमित्रा ने सलवार व कुर्ता पहन रखा हे व कद 5 फीट है। अत मेरी पुत्री बिना बताये घर से कही चली गई है जिसकी तलाष करावे ं । आदि रिपोर्ट पर एमपीआर नम्बर 03/2016 दिनांक 14.2.16 मे पंजीबद्ध कर तलाश अनुसंधान जारी है।
आप भी अपने अपने थाना क्षैत्र मे तलाश करावे मिलने पर पुलिस थाना सरवाड अजमेर को सूचित कराने की कृपा करावे।

ईमेल आईडी shosarwar@gmail.com 9530421964
टेलिफोन नम्बर 01496.230022 9530421963

मारपीट का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना अलवरगेट महावीर सिह पुत्र मल्लासिह निवासी मदार पुरा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज दिनांक को माता जी का जगरात होने के कारण माता जी का जगराता मदारपुरा से निकाल रहे थे तभी हथाई रसूलपुरा से 10-15 व्यक्ति आये और हमारे हाथो से माताजी के झण्डे छीन लिये और गा्रम वासियो से हाथापाई व गाली गलौच करने लगे ,व मारपीट पीट कर भाग गये जिन्होने हमारी औरतो को अपशब्द व माताजी को अपशब्द कहे है उनके खिलाफ कार्यवाही करे।आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 67/2016 धारा 295ए,323,153ए भादस दिनांक 14.02.2016 मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया
पुलिस थाना अलवरगेट सउनि डगल सिह पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक पर्चा बयान रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि नफीस उर्फ अजीज मोहम्मद जाति देशवाली मुसलमान उम्र 35 साल निवासी मदारपुरा अजमेर मै मेरे दोस्त को रेल्वे स्टैशन से लेने जा रहा था सामने से स्टीम कार आ रही थी जिसने हमारी स्कुटी के टक्कर मारदी शाहरूख व फिरोज से यह सूचना दी और बताया की मारपीट कर रहे है और स्कुटी की चाबी छीन ली जब हम मदारपुरा पहुचे तो वहा पर लोगो ने हमारे उपर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया और लाठी डण्डा सरिया लेकर हमारे घरो तक आकर घरो मे पीटा हमारी गाडी वही पर पडी है।आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 68/16 धारा341,323,143,427 भादस मे दर्ज किया गया।

अज्ञात फकीर की मौत
पुलिस थाना रामगंज में भवानी शंकर थदानी पुत्र खेमचंद थदानी जाति सिन्धी उम्र 28 साल निवासी म0न0 23 सांई बाबा कोलोनी अजयनगर अजमेर ने रिपोर्ट पेष कि मेरी भवानी टेलीकोम की दुकान आबकारी के पास तारागढ रोड पर है आज दिनंाक 14.02.16 को समय 2.00 पी.एम. की बात है कि मेरी दुकान के सामने बबूल की झाडियों मे पत्थर की चटटान पर एक आदमी मृत अवस्था मे पडा है जो यहीं आस पास मे भीख मांग कर खाता था तथा यहीं पर बबूल की झाडियों मे पत्थर पर रहता था। जिसके स्थायी निवास का कोई पता नही है जो कि अज्ञात मृतक संभवत मुस्लिम है। जिसका हुलिया उम्र-35-40, रंग गेंहुआ, लम्बाई 5 फिट 5 इंच, शरीर कमजोर, पेन्ट व स्वेटर पहने है। आदि रिपोर्ट पर थाना पर मर्ग नं0 06/16 धारा 174 जाफौ मे दर्ज कर अज्ञात मृतक के वारीषान की तलाष एंव मर्ग जांच जारी है। आप भी अपने अपने क्षैत्र मे अज्ञात मृतक के वारीषान की तलाष करावे एंव मिलने पर थाना को सूचित करने का श्रम करावे।

अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सिटी में उनि बुधाराम सोहनलाल, सवाई सिंह मय जीप सरकारी चालक मय अनुसंधान बॉक्स के वास्ते ईलाका गस्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतू समय 04ः00 पी.एम. थाना ब्यावर सिटी से रवाना होकर बस स्टेण्ड सतपुलिया होता हुआ पण्डित मोटर्स के पास पहुचा जहां मुखबीर खास ने उनि बुधारा को ईतला दी कि एक व्यक्ति जिसने भूरे रंग की पेन्ट व सफेद धारीदार शर्ट पहन रखा है जो हाथ में धारदार दुरा लेकर पावर हाउस के आस पास मुख्य रोड पर घूम रहा है। ईतला विश्वनीय हाने से सवाई सिंह को 02 स्वतंत्र गवाह लाने हेतू भेजा जिसने कुछ सूय बाद वापस आकर मन आई.ओ. को बताया कि कोई भी व्यक्ति कोर्ट कचहरी के चक्कर में नही पडना चाहता है कोई गवाह बनने को तैयार नही है इस पर मिराही जाप्ता सवाई सिंह व सोहनलाल को ही गवाह मामूर कर आमदा ईतला से अवगत करवायार जाकर हिदायत कर पंण्डित मोटर्स से रवाना होकर नृसिंहपुरा तिराहा पहुचा जहां पर मुताबिक हुलिये का एक व्यक्ति हाथ में धारदार छुरा लेकर घुमता हुआ दिखाई दिया। उनि मय जाप्ता को बावर्दी देखकर हडबडाकर भागने का प्रयास किया जिसको उनि बुधाराम मय हमराही जाप्ता के बडी मुश्किल से घेरा देकर पकडा व नाम पता पूछा मो हबडाते हुए अपना नाम प्रहलाद राम पुत्र रूपाराम जाति बावरी उम्र- 38 साल निवासी – हुडील त. नावा पुलिस थाना चितावा जिला नागौर होना बताया। जिसको अपने कब्जे में धारदार छुरा रखने का लाईसेंस व परमिट बाबत पूछा तो नही होना बताया जिस पर धारदार लोहेनुमा छुरे को कब्जे पुलिस लिया गया। मुल्जिम को मोके पर गिरफ्तार किया गया। मौके की कार्यवाही मौके पर कर गिरफ्तारशुदा मुल्जिम हमराही जाप्ता थाना हाजा आकर मुल्जिम को बन्द हवालात किया एवं एक लिखित तहरिर रिपोर्ट पेश कर मु.ंन. 96/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया ।

पंचायत द्वारा पटटे जारी करने की मांग को लेकर गांव वालो ने पांनी की टंकी पर चढ कर किया प्रदर्षन
पुलिस थाना विजयनगर में के गांव बाडी बिजयनगर में धर्मीचन्द्र व्यास उप सरपंच बाडी के नेतृत्व में संावर सैन , जगदीष माली , लादुराम ठोली , रामलाल ,षम्भू जाट , नारायण जाट, मंगना गुर्जर ,सांवरलाल जाट के साथ मिल कर गैर खातेदारी से खातेदारी में दर्ज करने व पंचायत द्वारा पटटे जारी करने की मांग को लेकर गांव बाडी में स्थित पांनी की टंकी पर समय 9.30 ए एम से चढ कर बैठ है ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना सिविल लाईन 1,श्रीनगर 1,ब्यावर सिटी 1,नसीराबाद सिटी 1,कुल, 04,60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,भिनाय 2,सिविल लाईन 4,मदनगंज 2,कोतवाली 5, ब्यावर सिटी 1,गंज 2,कुल 16, – 510 में थाना,मसुदा 2,जवाजा 2,किषनगढ 3,बोराडा 1, कुल 08, अन्य एमवी एक्ट मे थाना,श्रीनगर 5,पीसांगन 5,सावर 7,गंेगल 1,बोराडा 2,रूपनगढ 3,कुल 21, 207 एम वी एक्ट में थाना सावर 7,कुल 07,

षांति भंग मे, 02 ,गिरफ्तार
थाना,आदर्षनगर 2, कुल-02
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में,गंज 5, कुल 05

289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना,नसीराबाद सिटी 6, कुल 06
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना ब्यावर सिटी 1, कुल 01
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!