*निर्मल चौधरी का प्रथम बार अध्यक्ष बनेकर धामणिया अपने गांव आने पर हुआ भव्य स्वागत*

निर्मल चौधरी राजस्थान विश्वविद्यालय का अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार अपने गांव आने पर नवयुवक मंडल धामणिया के अध्यक्ष एडवोकेट विजय पाल राव के नेतृत्व में निर्मल चौधरी का 51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया। नवयुवक मंडल धामणिया के संरक्षक व पूर्व जिला न्यायाधीश हरसुख राम पुनिया ने माला व साफा पहनाकर निर्मल चौधरी का स्वागत किया ।निर्मल चौधरी को रथ में बिठाकर डीजे के साथ गांव में विजय जुलूस निकाला तथा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ।निर्मल चौधरी ने समस्त ग्राम वासियों वह नवयुवक मंडल धामणियां का आभार जताया ।अभिनंदन समारोह को नवयुवक मंडल के संरक्षक व पूर्व जिला न्यायधीश हरसुख राम पूनिया नवयुवक मंडल धामणिया के अध्यक्ष एडवोकेट विजय पाल राव ,एमडीएसयू के छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा ,मेड़ता कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष आरुषि लामरोड़, डेगाना कॉलेज के अध्यक्ष संजय काला सहित कही लोगों ने संबोधन किया। इस मौके पर अमरचंद जाजड़ा पिह सरपंच ,मदन राम गोरा रिया बड़ी प्रधान प्रतिनिधि ,रतन जी बुगालिया सरपंच कितलसर, महादेव खदाव किसान छात्र संघ अध्यक्ष ,विजय पूनिया ,रामचंद्र व्याख्याता ,रामकुमार राव सांख्यिकी अधिकारी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे

error: Content is protected !!