नि%शुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न

WhatsApp-Image-20160531 (6)WhatsApp-Image-20160531दिनांक 31 मई 2016 को भारत विकास परिषद्] शाखा आदर्श] अजमेर के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का प्रारम्भ प्रात% 9 बजे माँ भारती व स्वामी विवेकानन्द के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। मंचासीन मुख्य अतिथि ग्राम मुहोमी के सरपंच] परिषद् के जिला अध्यक्ष श्री गोविन्द अग्रवाल] शाखा अध्यक्ष श्री रामचन्द्र शर्मा] किशनगढ़ शाखा अध्यक्ष श्री विजय शर्मा] स्थानीय प्रसिद्ध लोक गायककार श्री श्रवण सिंह रावत थे। शाखा अध्यक्ष श्री रामचन्द्र शर्मा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में परिषद् का संक्षिप्त परिचय दिया। शिविर स्थानीय रा.मा.वि. ग्राम मुहोमी में आयोजित किया गया।
शिविर में 221 रोगियों को भ्रमणशील इकाई के वरिष्ठ विशेषज्ञों डॉ- अनिल माथुर] डॉ- हेमेन्द्र भगतानी] डॉ- प्रदीप भार्गव] डॉ. प्रदीप माहेश्वसरी व डॉ- संजय भार्गव द्वारा नि%शुल्क जाँच व परामर्श सेवाएें दी गई। 25 व्यक्तियों के नैत्र मोतियाबिन्द का ऑपरेशन दिनांक 2 जून को स्थानीय सैटेलाईट अस्पताल आदर्श नगर, अजमेर में किया जाना निश्चिदत हुआ।
शिविर में शाखा के अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष श्री सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष श्री सुन्दरलाल जांगिड़] सचिव – श्री सत्येन्द्र आचार्य] कोषाध्यक्ष – श्री दिनेश दोसोदिया] सहसचिव – श्री राजेन्द्र बागड़ी] श्री रोमेश मिश्रा] श्री आनन्द जांगिड़] श्री दीलीप दुबे व घनश्याम जांगिड़ आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। साथ ही गाँव के गणमान्य व्यक्ति श्री मांगू सिंह रावत] लाल सिंह रावत] श्री कैलाश मेघवंशी, श्री मुन्ना रावत व समाज सेवी श्री विक्रम जांगिड़ ने विशेष योगदान दिया। दोपहर 1-30 बजे शिविर का समापन हुआ। अन्त में अध्यक्ष श्री रामचन्द्र शर्मा ने ग्रामवासियों व शाला प्रधानाध्यापक श्री कन्हैयालाल को शिविर को सफल बनाने के लिए आभार व धन्यवाद ज्ञापन किया।

वेंकटेश शर्मा
मीडिया प्रभारी
भारत विकास परिषद्,
शाखा आदर्श, अजमेर।

error: Content is protected !!