कुख्यात सटटोरियां कल्लू की फड पर दबिष

10 गिरफ्तार लाखो का सटटे का हिसाब मिला व मोबाइल और केलकुलेटर सहित सटटी की पर्चियां की जब्त।

apradh samacharपुलिस थाना क्लॉक टावर में पुलिस निरीक्षक रामअवतार चौधरी को जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि आषागंज में हरिबाबू शर्मा के मकान में सटटे का कारोबार चल रहा हैं। जिस पर मन पुलिस निरीक्षक राम अवतार मय रामकुमार सहायक उपनिरीक्षक , गोपाल लाल, है.कानि. गिरधारी लाल, शीलु कुमार, व मुकेष टाण्डी, भागचन्द मय जीप सरकारी मय चालक 1086 किषन लाल व आमदा जिला स्पेषल टीम मनोहर सिंह रतन सिंह, महिपाल सिंह, जोगेन्द्र सिंह, शंकर लाल व जितेन्द्र के रवाना होकर श्री हरिबाबू शर्मा के मकान आषागंज पहुंचा, जहां मकान के अन्दर कमरे के अन्दर कुन्दी लगा कर सटटा खेलते हुये 10 व्यक्ति मिले जिनके नाम पत्ते निम्न हैं। 1.राजेष तारावत पुत्र जीयालाल तारावत जाति सांसी उम्र 21 साल निवासी खटीक उम्र 21 सालय निवासी खटीक मौहल्ला अम्बेडकर नगर पांच दूकान के पास पहाडगंज वार्ड नं. 08 थाना क्लॉक टॉवर अजमेर 02. रमजान अली पुत्र रूषतम अली जाति शाह मुसलमान उम्र 30 सालय निवासी मस्जिद के पास फकीरा खेडा सोमलपुर रोड थाना रामगज अजमेर 03़. विनोद कुमार पुत्र दया राम जाति प्रजापत उम्र 20 साल निवासी कुम्हार मौहल्ला चांद बावडी वार्ड नं. 17 केसरगंज थाना क्लॉक टॉवर अजमेर 04. खलील पुत्र राषिद जाति शाह मुसलमान निवासी उम्र 40 साल निवासी मस्जिद के पास फकीरा खेडा सोमलपुर रोड थाना रामगज अजमेर 05. रामस्वरूप पुत्र पूरण मल जाति कहार उम्र 42 साल निवासी म.नं. 02/60 डबल स्टोरी मदार थाना अलवर गेट अजमेर 06. चन्द्र प्रकाष पुत्र स्व. पन्ना लाल जाति कोली उम्र 53 साल निवासी यू.आई.टी. कॉलोनी अजय नगर थाना रामगंज अजमेर 07. रमेष कुमार पुत्र लादू राम जाति जीनगर मोची उम्र 48 सालय निवासी म.नं. 269/52 कायस्त मौहल्ला पुरानी मण्डी थाना कोतवाली अजमेर 08. योगेष पुत्र कमल सिंह जाति यादव उम्र 25 साल निवासी म.नं. 108/25 ईदगाह सब्जी मण्डी के पीछे थाना क्लॉक टॉवर अजमेर 09. हरि बाबू शर्मा पुत्र चन्द प्रकाष शर्मा उम्र 65 साल निवासी 103 ए/21 शांति नगर आषागंज थाना क्लॉक टॉवर अजमेर 08. आनन्द कुमार पुत्र सुरेष कुमार जाति कुम्हार उम्र 40 साल निवासी म.नं. 414/40 कुम्हार मौहल्ला थाना क्लॉक टॉवर अजमेर । उक्त व्यक्तियों व कमरे की तलाषी ली गयी तो उनके कब्जे से 5000 रूपये व 22 मोबाईल फोन, कैलक्यूलेटर 10, व पुराने सटटे की डायरियां व रजिस्टर व आज दिनांक को 01 लाख 16 हजार रूपये का सटटा पर्चीयों का हिसाब व पूर्व का करोडो रूपयों का लेख जोखा मिला। उक्त सटटे का लेखा जोखा करने वाले व्यक्ति आनन्द ने बताया कि उक्त सटटा कल्लू उर्फ दीपक निवासी चांदबावडी के निर्देषन में चल रहा था हम उसी के लिये काम करते हैं । दीपक उर्फ कल्लू शातिर होने व पुलिस की भंनक लगने से मौके से भाग गया जिसकी तलाष जारी हैं। उक्त सभी व्यक्तियों के खिलाफ अपराध धारा 3/4 आर पी जी ओ में कार्य की गयी। जिनसे पूछताछ जारी
25 पव्वे देषी शराब के जप्त, एक मुल्जिम गिरफतार, मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत आज दिनांक 13.11.17 को मन थानाधिकारी अजयकांत पुनि के निर्देषन मे थाना हाजा क्षैत्र सांसी बस्ती भगवागनंज अजमेर पर मुकेष कुमार कुमार सउनि मय जाप्ता द्वारा दबिष देकर मुल्जिम अनिल कुमार पुत्र भंवर लाल जाति सांसी उम्र 30 साल निवासी सांसी बस्ती भगवागनंज अजमेर थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 25 पव्वे देषी शराब के जप्त कर मुल्जिम को गिरफतार किया गया एवं मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 315/17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे मुकदमा दर्ज किया गया।

सटटे की खाईवाली करता हुआ 1 मुल्जिम गिरफतार, 1000 रूपये जप्त
पुलिस थाना रामगंज पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत दिनंाक 12.11.7 को मन थानाधिकारी अजयकंात पुनि के निर्देषन मे मुकेष कुमार सउनि मय जाप्ता द्वारा रामबाग चौराया भगवानगंज अजमेर पर दबिष मौके पर सटटे की खाईवाली कर रहे मुल्जिम विजेन्द्र चौहान पुत्र सीताराम जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी पांच बंगला रोड मकान नम्बर 230 रेल्वे अस्पताल के पास रामगंज अजमेर को गिरफतार कर मुल्जिमान के कब्जे से 1000 रू व सटटा पाना जप्त कर मु0न0 313/17 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।
बंद मकान मे क्रिकेट मैच पर सटटा लगाता हुआ मुल्जिम गिरफतार
पुलिस थाना रामगंज में निलेश जैन पुत्र महावीर प्रसाद जाति जैन उम्र 45 साल निवासी एल 6 विवेकानंद कोलोनी अजयनगर अजमेर द्वारा अपने मकान मे क्रिकेट मैच पर सटटा लगाते हुये को मन थानाधिकारी अजयकांत पुनि द्वारा गिरफतार किया जाकर मुल्जिम के कब्जे से कम्प्यूटर उपकरण, मोबाईल, पेन, डायरी, केलकुलेटर आदि जप्त किये गये।

शांती व्यवस्था भंग करने पर 8 व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना रामगंज में शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- श्री द्ववारका प्रसाद पुत्र श्री सुरजमल जाति मीणा उम्र 60 साल निवासी प्लाट नं 6 मीणा कोलोनी रामगंज अजमेर 2- श्री अमित कुमार पुत्र श्री रमेषचंद जाति कोली उम्र 25 साल निवासी मोती दुकान वाले की गली भगवानगंज अजमेर 3- श्री ललित कुमार पुत्र श्री रमेषचंद जाति कोली उम्र 31 साल निवासी मोती दुकान वाले की गली भगवानगंज अजमेर 4- श्री रवि कुमार पुत्र श्री रमेषचंद जाति कोली उम्र 28 साल निवासी मोती दुकान वाले की गली भगवानगंज अजमेर एंव आज दिनंाक 13.11.17 को 5 श्री हरिकिशन उर्फ हरीश पुत्र श्री लक्ष्मीनारायण जाति ब्राह्राण उम्र 37 साल निवासीः-बंजरग कॉलोनी हनुमान मंदिर श्मशान घाट के पास जौसंगज अजमेर 6- श्री लक्ष्मण सिंह पुत्र श्री खुशाल सिंह जाति राजपूत सौलंकी उम्र-67 साल निवासीः-मकान नम्बर 313 जेपीनगर मदार पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर 7- श्री कैलाश चन्द सैन पुत्र श्री भूरालाल जाति नाई उम्र 57 साल निवासीः-संगमविहार कॉलोनी जौसगंज अजमेर 8- श्री लक्ष्मण पुत्र श्री धन्ना जाति रेगर उम्र 37 साल निवासी कंचन नगर दौराई पुलिस थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफतार किया गया।

शांति भंग के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मसुदा में दिनेष पुत्र जगदीष प्रसाद जाति शर्मा उम्र 27 साल निवासी रामगढ थाना मसूदा जिला अजमेर को धारा 151 जा फौ में गिरफतार किया गया ।
रीको औधोगिक क्षेत्र बिजयनगर में पप्पूजी सकलेचाजी की फैक्ट्री मरुधर इंडस्ट्रीज में लगी आग।आग पर काबू पाने का प्रयास जारी।

पुलिस थाना विजयनगर में रीको औधोगिक क्षेत्र बिजयनगर में पप्पूजी सकलेचाजी की फैक्ट्री मरुधर इंडस्ट्रीज में लगी आग।आग पर काबू पाने का प्रयास जारी।
दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत दो जने गंभीर रूप से घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत दो जने गंभीर रूप से घायल मांगलियावास के ब्यावर रोड सिक्स लेन स्थित दौलत खेड़ा चौराहे के पास आज सुबह दो मोटरसाइकिलों की आमने.सामने की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया मांगलियावास 108 एंबुलेंस के ईएमटी प्रवीण मीणा व पायलट सारूण खान ने बताया कि लेडी निवासी श्रवण पुत्र शिवराज 20 वर्ष व रजाक पुत्र सुल्तान 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के जरिए अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया

error: Content is protected !!