पेयजल समस्या पर ताजपुरा की महिलाओं ने जेइेएन को दिया ज्ञापन

सूरजपुरा-ताजपुरा महिलाओ ने जलदाय कायार्लय ज्ञापन देने जाते हुए ।फोटो-षंकर खारोल।
सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस 12फरवरी 2018
समीपर्ती ग्राम ताजपुरा मे पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को आक्रोषित महिलाए ने जलदाय कार्यालय पहुचकर जलदाय कनिश्ठ अभियंता को पेयजल समसया समाधान के लिए लिखित मे ज्ञापन सौफा।महिलाओ ने बताया कि देवनारायण मंदिर पर ताजपुरा, प्रतापपुरा व छापरी के गावो मे पेयजल सप्लाई के लिए उच्च जलाषय का निमार्ण किया गया।उच्च जलाषय से पाइप लाइन डालकर ताजपुरा मे पुरानी टंकी से जोड दिया गया।पुरानी टंकी गाव के एक ओर होने से महिलाओ को पानी के लिए परेषानी का सामना करना पडता है। इससे आक्रोषित होकर महिलाओ ने सोमवार को कनिश्ठ अभियंता को लिखित मे ज्ञापन देकर बताया पुरानी टंकी दूर होने से महिलाओ को परेषानी का सामना करना पडता है। परेषानी तब बढ जाती है जब टंकी पर भीड नजर आती है।भीड मे अपनी बारी को लेकर लडाई झगडे की नौबत आ जाती है। महिलाओ ने नई पाइप लाइन गाव मे से निकालकर टंकी तक पहुचाये जाये।वही अलग अलग मोहल्लो पर पेयजल पांइट नल लगाया जाये। इस पर कनिश्ठ अभियंता ने महिलाओ को पेयजल समस्या का निधान करने का अष्वासन दिया।इस दौरान सावरलाल यादव,नन्दकिषोर खारोल सहित महिलाए मौजूद थी।

error: Content is protected !!