गणपति उत्सव में नुक्कड़ नाटक कर दिया पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश

आज दिनांक 19-9-18 को तृतीय *पर्यावरणमित्र गणपति महोत्सव* का सातवाँ दिन पर्यावरण एवं जल संरक्षण व स्वच्छता के सारगर्भित संदेश के साथ आयोजित हुआ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी दी कि आज के कार्यक्रम के अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री नामित मेहता , श्रीमती कुसुम शर्मा , श्रीमती निशा ज़ालोरी , श्री उमेश चौरसिया एवं श्री अमर सिंह राठौड़ थे।
कार्यक्रम की शुरुआत गणपति जी की आरती से हुई । तदुपरांत नाट्यवृंद थिएटर अकादमी के छात्रों ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण व स्वच्छता के संदेश को देते हुए एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। उपस्थित सुधि नागरिकों ने उन के साथ प्रतिज्ञा दोहरा कर अजमेर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
सांस्कृतिक संयोजक स्मिता भार्गव ने बताया कि कैलाश सोनी व उन के साथियों ने मनमोहक भजन प्रस्तुतियाँ दे कर आयोजन में चार चाँद लगा दिए।
*आप का मंच* कार्यक्रम के अंतर्गत अजमेरवासियों ने गीत व भजन गा कर अपने फ़न का परिचय दिया।
अतिथियों ने यूनाइटेड अजमेर मुहिम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की व इसे अनुकरणीय बताया।
कार्यक्रम के अंत में अनिता भार्गव ने सभी अतिथियों व अजमेरवासियों को धन्यवाद प्रेषित किया ।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ रघुवंशी द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!