भारत सरकार के ”नशा मुक्त भारत अभियान” के चौथे महोत्सव के तहत सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के मार्गदर्शन में अपना थिएटर संस्थान की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खानपुरा में विद्यार्थियों को अपने जीवन में नशा न करने की शपथ दिलायी गयी।
देशव्यापी स्तर पर आयोजित होने वाले इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों विशेषकर युवाओं को किसी भी प्रकार का नशा न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी श्रंखला में अजमेर में विभिन्न विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। छात्रों के जीवन से ही जुड़ें, तो वह जीवन भर के लिए यह पाठ याद रखें इसकी शुरुआत करें और उन्हें अपने आप से ही करना शुरू करें जिससे उनका पूरा परिवार नए से दूर रहे।
इसी तरह की श्रंखला में मुख्यमंत्री ने भी नशा न करने की शपथ ली, अपने जीवन के कठिन पड़ाव में रह रहे कई लोगों का यही मानना था कि उन्हें नशे के कारण उनके परिवार वालों ने अपनी गृहस्थी छोड़ दी जिसके खामियाजे के रूप में वे आज बेघर बेआसरा जीवन जी रहे हैं। इसी के साथ 21 पेड़ों का महंगाई भत्ता भी इसी के साथ जीवित रखा गया बड़े होने तक संभाने की शपथ भी ली गई।
अपने थिएटर संस्थान के योबी जॉर्ज, जुम्मा खान, युवा प्रजापति, किशन, गजेंद्र, इंद्रा, हिसाम आदि मौजूद थे।
