पीसागन प्रधान के उपचुनाव को लेकर भाजपा फंसी भवर मै

विजय पाराशर
अजमेर जिले की सब से बडी पंचायत समिति पीसांगन मै 08 माई को होने जा रहे प्रधान पद के उपचुनाव को लेकर भाजपा भवर मे फंस गई है यहा पर भाजपा सदस्यों ने ही बगावत कर भाजपा के प्रधान को पद से हटाया फिर उन्ही बागी सदस्यों मे से उप प्रधान को प्रधान का चार्ज मिला एसे मे क्षेत्र मे भाजपा की खूब किरकिरी हुई कार्यवाहक प्रधान किस्मत कंवर ने बागी होकर अपनी ही पार्टी के प्रधान को पद से हटाने मे भूमिका निभाई एसे मे पार्टी की बागी सदस्य को पुन टिकट दे कर अपनी किरकिरी नही करायेगे जब भाजपा के सदस्य बागी हुए थे तब कुछ सदस्य भाजपा के प्रधान के साथ खडे रहे जिन मे अंजली पाराशर अशोक सिंह रावत भवर सिह रावत संगीता रावत शकुन्तला ठाडा एसे मे भाजपा ईन मे से एक पर दाव खेल सकती है या फिर रणनीति के तहत किसी निर्दलीय को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करा कर काग्रेस को पटखनी दे सकती है क्षेत्र मै चर्चा है की जाट को हटाया गया ऐसे मै जाट को ही प्रधान बनाया जाये ऐसे मै भाजपा निर्दलीय सुखपाल जाट पर दिल खेल सकती है वही दुसरे खेमे का मानना है नसीराबाद विधानसभा मे दो पंचायत समितिया है एसे मे श्रीनगर मै नसिराबाद विधानसभा क्षेत्र की प्रधान है तो पीसागन मै पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से प्रधान होना चाहिए एसे लालचंद उबाणा अंजली पाराशर या अशोक रावत पर दाव खेला जा सकता है काग्रेस खेमे मे भी हलचल है की प्रधान सीट सामान्य वर्ग से है ऐसे मे सामान्य वर्ग का प्रधान बने यह होता है तो लीडी की सीमा सारस्वत दावेदार है वैसे काग्रेस की ओर से मोतीलाल गुर्जर व अंजु गुर्जर भी प्रबल दावेदारो की सूची मे है मगर यह कह सकते है की तारीख का ऐलान होते है क्षेत्र मै हलचल मच गई
विजय पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519

error: Content is protected !!