समाजसेवी प्रकाश जेठरा ने किया भाजपा टिकट का दावा

आज मैं सुबह राजस्थान की यशस्वी मुख्य मंत्री श्रीमति वसुंधरा राजे सिंधिया से जयपुर में अजमेर के उत्तर क्षेत्र से bjp की और से टिकट की मांग की और अपनी दावेदारी प्रस्तुत की व मेरा बॉयोडाटा सबमिट करके आया हूँ मुख्य मंत्री जी ने पूरा आश्वासन दिया है की इस बार कोई नया चेहरा ही उत्तर क्षेत्र से उतारेंगे । मुझे अगर भा ज पा से टिकट नहीं मिलता है तो मै अजमेर उतर क्षेत्र से निर्दलिय उम्मीदवार की हैसियत से मैं इसबार चुनाव लड़ूंगा । क्योंकि मुझपर अजमेर की विभिन्न सिंधी संस्थाओं का बहुत दबाव आ रहा है साथ ही अजमेर की विभिन्न दरबारों से भी एवं वैशाली नगर के लोगों का भी मुझे बहुत दबाव आ रहा है की आपको अगर टिकट नहीं मिलती है तो आप निर्दलीय खड़े होंगे और हम आपका पूरा सहयोग करेंगे ।
आप ये कभी मत सोचना कि मुझे वोट देने का मतलब अपना वोट खराब करना होगा। मै आपका जो मुझे वोट देगा उसका पूरा सहयोग करूँगा ।
हो सकता है मैं चुनाव जीतने में असफल रहूं पर आपका वोट जरुर रंग लाऐगा आज नहीं तो कल।
अगर मैं चुनाव जीत जाता हूं तो आपको हमेशा ही लगेगा कि मैं आपके परिवार का सदस्य की तरह हूं न कि राजनेता।
आज हम जिसे चुनते हैं हम मानसिक रुप से तैयार रहते हैं कि नेता कोई काम नहीं करता।आपको यकीन दिलाता हूं मैं हरदम आपके साथ खड़ा मिलूंगा।
आप इस मैसेज को अधिक से अधिक अपने परिचितों को भेजे और चुनाव प्रचार में सहयोग करें।
धन्यवाद।
आपका सेवक
प्रकाश जेठरा
महासचिव
श्री झूलेलाल मंदिर, वैशाली नगर व वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशाली नगर, अजमेर

error: Content is protected !!