बड़े परदे की हिंदी फिल्म “प्रतिष्ठा” में बीकानेर के कलाकार को मिलेगा चांस

मास्टर अकशत गौतम
बीकानेर 12 फरवरी प्रतिष्ठा मोशन पिच्चर,मुंबई के बेनर तले बननेवाली हिंदी फिल्म “प्रतिष्ठा” जल्द ही शुरू होने वाली है | इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के कई जिलों के साथ देश भर में होगी | फिल्म ‘ प्रतिष्ठा का महुरत हाल ही मुंबई मे सम्पन कराया गया | इस फिल्म मे गुरू के किरदार मे लगान फिल्म फेम टीपु ( अमीन गाजी) नजर आएगे | वही 10 वर्ष की भुमिका मे बेबी महक मंगलेश नंदवाना ( प्रतिष्ठा) शिष्या के रूप मे , तो साथ (जयपुर) के मास्टर अकशत गोतम भी इसमें अहम किरदार मे बडे परदे पर पहली बार नज़र आएंगे | इनके अलावा इस फिल्म केलिए और पात्रो का चयन होना बाकी है | कलाकारों के चयन के लिए फिल्म के बीकानेर समन्वयक वरिष्ठ रंगकर्मी कलाकार मौहम्मद रफीक पठान ने बताया कि इस फिल्म के लिए बीकानेर के कलाकारों का चयन जल्द ही किया जाना है | इस फिल्म के माध्यम से बीकानेर के बाल कलाकार सहित अन्य कलाकार भी बड़े परदे पर नज़र आएंगे | इस माह कलाकारों के चयन सम्बन्धी जानकारी मौहम्मद रफीक पठान से ली जा सकती है जिनके मोबाईल no 9413727044 है | प्रतिष्ठा फिल्म गुरूकुल पर और गुरूशिष्य परम्परा पर आधारित है | इस फिल्म के माध्यम से पुराने समय मे जो गुरूकुल शिक्षा , अनुशाशन को पुरी तरह दिखाया गया है, गुरू ही अपनी शिष्या का मार्गदर्शक है वही उसे सम्पुर्ण शक्ति का ग्यान कराता है | फिल्म मे नारी सशक्तिकरण की अहमियत को समाज के सामने रखना है | जो पौराणिक नारी के किरदार को आज के सन्दर्भ में प्रस्तुत किया जाना है | जो इस फिल्म का मुख्य आधार है | भारतीय संस्कृति को पुन:एक बार जीवित करने का प्रयास इस फिल्म के माध्यम से किया गया है | ताकि हमारी युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति को छोड हमारी मूलभूत सस्कृति को अंगीकार कर समाज के सामने एक नई मिसाल पेश कर सके | इस फिल्म की एक खास बात और यह है कि इस फिल्म मे डांस, एक्टिंग , सिंगिग बच्चे ही करेंगे | क्योकि इतने रियलिटी शो आने के बावजुद भी टंलेटेड बच्चो को एक सही प्लेटफार्म नही मिल पाता है। इस फिल्म के माध्यम से उन बच्चो को सही प्लेटफार्म देना भी इस फिल्म का एक हिस्सा है।
बेबी महक मंगलेश नंदवाना
इस फिल्म मे लगभग 2 से 3 हजार बच्चो के काम करने की आशा है | इसके लिए जयपुर, इंदोर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, भोपाल, छतीसगढ आदि जगह पर ओडिशन होगे | इस फिल्म के फिल्म प्रोडयुसर डायरेक्टर अजयभारती नंदवाना है , लेखक बेरागी यायावर है और डांस डायरेक्टर कमलनाथ है |

error: Content is protected !!